दिल्ली में राष्ट्रीय युवा गौरव सम्मान से नवाजे गए यूपी के ये युवा..

रिपोर्टर- शशि कुशवाहा
लखनऊ। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजीत कुशवाहा, सचिव शुभम मिश्रा व रजत गुप्ता को नई दिल्ली के आन्ध्र भवन में 21 नवम्बर को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा सम्मलेन में राष्ट्रीय युवा गौरव सम्मान से नवाजा गया।
भारत सरकार के केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के मंत्री विजय गोयल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के मंत्री रामदास अठावले द्वारा इन युवाओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।
अजीत कुशवाहा
शुभम मिश्रा
यह भी पढ़ें- अजीत कुशवाहा व शुभम मिश्रा को मिलेगा राष्ट्रीय युवा गौरव सम्मान
बता दें, यह पुरस्कार सामाजिक क्षेत्रों में युवाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों को मान्यता प्रदान के लिए दिया गया। ये युवा शहर में बाल अधिकार, महिलाओं के किये न्याय, पर्यावरण के साथ भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न तरह के जागरूकता अभियान स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान जागरूकता, मलिन बस्तियों में साक्षरता, मतदाता जागरूकता के साथ ऐसे सभी समाज के ज्वलंत मुद्दों पर लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर रहते हैं।
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजीत कुशवाहा ने बताया कि, इस सम्मेलन में सम्पूर्ण भारत से युवाओं ने प्रतिभाग किया। जहां पर युवा विकास के साथ-साथ राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा की गई व समाज में उत्थान हेतु अनुभव साझा किये। इस संघ का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण भारत के पुरस्कार विजेता युवाओं को देश, समाज व युवाहित के लिए प्रेरित करना है।
यह भी पढ़ें- नेहरु युवा क्लब के युवाओं ने मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद करने की ली शपथ
दोनों ही युवाओं को इससे पूर्व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शान्ति-भाईचारा, पर्यावरण संरक्षण, युवा विकास, बाल संरक्षण एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों में निस्वार्थ भाव को मान्यता प्रदान करते हुए भारत के सर्वोच्च युवा सम्मान उनके “राष्ट्रीय युवा पुरस्कार” से सम्मानित किया जा चुका है। जिसमें उत्तर प्रदेश से 27 युवाओं को यह सम्मान प्राप्त हो चुका है। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी द्वारा इंदिरा गाँधी एनएसएस पुरस्कार व केन्द्रीय गृहमन्त्री मा० राजनाथ सिंह द्वारा भी सामाजिक क्षेत्रों में कार्य के लिये सम्मानित किया जा चुका है।