दिल्ली में जेल वार्डर, PGT समेत विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती का एलान, आवेदन 8 जुलाई से होंगे स्टार्ट

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से पीजीटी, जेल वार्डर, असिस्टेंट, टेक्नीशियन समेत विभिन्न कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 7 अगस्त 2025 तय की गई है।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से एप्लीकेशन स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन पत्र DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर भरा जा सकता है। आवेदन के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य जानकारी, फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करें। अब उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क भरकर फॉर्म सबमिट कर दें। अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास अवश्य रख लें।

कितना लगेगा शुल्क

आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों, महिला अभ्यर्थी एवं एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है। ये अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 2119 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित हैं-

मलेरिया इंस्पेक्टर: 37 पद
आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट: 08 पद
पीजीटी इंजीनियरिंग ग्राफिक्स (पुरुष): 04 पद
पीजीटी इंजीनियरिंग ग्राफिक्स (महिला): 03 पद
पीजीटी अंग्रेजी (पुरुष): 64 पद
पीजीटी अंग्रेजी (महिला): 29 पद
पीजीटी संस्कृत (पुरुष): 06 पद
पीजीटी संस्कृत (महिला): 19 पद
पीजीटी बागवानी (पुरुष): 01 पद
पीजीटी कृषि (पुरुष): 05 पद
डोमेस्टिक साइंस टीचर: 26 पद
सहायक (ऑपरेशन थियेटर/सीटीएस/न्यूरोसर्जरी/गैस्ट्रोसर्जरी/सीएसएसडी/एनेस्थीसिया/गैस प्लांट/एनेस्थीसिया कार्यशाला/आईसीयू सर्जिकल/रिससिटेशन) 120
तकनीशियन (ऑपरेशन थियेटर/सीटीएस/न्यूरोसर्जरी/गैस्ट्रोसर्जरी/सीएसएसडी/एनेस्थीसिया/गैस प्लांट/एनेस्थीसिया कार्यशाला/आईसीयू सर्जिकल/रिससिटेशन): 70 पद
फार्मासिस्ट (आयुर्वेद): 19 पद
वार्डर (केवल पुरुषों के लिए): 1676 पद
प्रयोगशाला तकनीशियन: 30 पद
वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन विज्ञान): 01 पद
वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (सूक्ष्म जीव विज्ञान): 01 पद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button