दिल्ली के आसपास इन जगहों पर ले घूमने का मजा

दिल्ली एक ऐसी नगरी हैं जहां लोगों के पास खुद के लिए समय ही नहीं हैं। खासकर घूमने जाने के लिए लोग लम्बा समय नहीं निकाल पाते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें इस मानसून के मौसम में घूमने का बहुत मन होता हैं और वो ऐसी जगह जाना चाहते हैं जो दिल्ली के आस-पास हो और दिल को खुश करने वाली जगह हो। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही जगहों को लेकर आए हैं जहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी और यहां का मौसम इतना सुहावना होता है कि आपको यहां से जाने का मन नहीं करेगा। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।

* कोसानी

अगर आप दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते हैं, तो कोसानी जाना आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। यह दिल्ली से करीब 417 किलोमीटर दूर है और उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में है। यहां की खूबसूरत वादियों को छोड़कर आप कहीं और नहीं जाना चाहेंगे। यहां के चाय का बगान, आश्रम और बहुत पुराने मंदिर हैं, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

places to enjoy monsoon,places near delhi,travel,holidays , कोसानी, बिनसर, हरिद्वार , लैंसडाउन,ट्रेवल,हॉलीडेज

* बिनसर 

बिनसर भी दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं हैं और यह भी उत्तराखंड में है। आप चाहे तो यहां भी जा सकते हैं, क्योंकि यह एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां गर्मी में मौसम सुहावना रहता है। इस हिल स्टेशन के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है, इसलिए यहां पर ज्यादा भीड़ भी नहीं होती है। गर्मी में सुकून के पल बिताने के लिए यह बहुत ही अच्छी जगह है।

* हरिद्वार 

अगर आपको धार्मिक जगह पर जाना अच्छा लगता है, तो हरिद्वार जाना आपके लिए बेस्ट होगा, क्योंकि यह देश के सात पवित्र नगरों में से एक है और यहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। यहां आकर आप गंगा नदी में स्नान कर गंगा आरती में शामिल हो सकते हैं। गंगा नदी का किनारा, पुराने मंदिर और यहां की हरियाली आपको अपनी तरफ कुछ इस तरह आकर्षित करेगी कि आप यही रह जान चाहेंगे। इस देवभूमि पर आने से मन को सुकून मिलता है और यहां से जाने का मन नहीं करता है।

* लैंसडाउन 

आप दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते हैं, तो आपके लिए लैंसडाउन बेस्ट जगह है। यह प्रकृति की गोद में बसा है और यह भी उत्तराखंड में है। उत्तराखंड दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है, इसलिए यहां आने के लिए आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा। यहां की हसीन वादियों का आनंद लेने के लिए आपको एक बार तो आना ही चाहिए और यहां के मनमोहक दृश्यों को अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहिए।

Back to top button