दिन में कितने घंटे लगातार चला सकते हैं AC? छोटी-सी लापरवाही से हो सकता है हादसा!

देश के कई हिस्सों में एक बार फिर भयंकर गर्मी पड़ने लगी है। ऐसे में फिर से एयर कंडीशनर की डिमांड भी बढ़ गई है। घर को ठंडा रखने के लिए अब घंटों AC का इस्तेमाल होने लगा है, लेकिन सवाल ये है कि क्या AC को पूरे दिन लगातार चलाना सुरक्षित है? क्या आपके मन में भी इस तरह के सवाल चल रहे हैं? तो चलिए आज इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि लगातार AC को चलाने से क्या नुकसान हो सकते हैं।
लगातार 24 घंटे AC कर सकते हैं इस्तेमाल?
टेक्निकल तौर पर देखें तो हां, आप इसे 24 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके घर या ऑफिस में इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई ठीक है और AC की सर्विसिंग भी टाइम पर होती है, तो आप इसे 24 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि AC को लगातार 24 घंटे इस्तेमाल करने से इसकी लाइफ और बिजली बिल दोनों पर असर पड़ेगा। तो फिर कितने घंटे लगातार AC चलाना सही रहेगा? आइये जानें…
कितने घंटे AC चलाना सही?
रेगुलर अगर आप AC का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 8 से 10 घंटे लगातार एयर कंडीशनर का इस्तेमाल सही माना जाता है। अगर जरूरत हो तो आप 12 से 15 घंटे भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन AC की देखभाल सही तरीके से होनी चाहिए। अगर आप AC बंद नहीं करना चाहते तो बीच-बीच में कुछ देर के लिए AC के तापमान को बढ़ाकर चलाना बेहतर रहेगा। हालांकि ज्यादा AC के इस्तेमाल और छोटी-सी लापरवाही से AC में ब्लास्ट भी हो सकता है।
लगातार चलाने से हो सकते हैं ये नुकसान
अगर आप लगातार AC का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बिजली का बिल बढ़ सकता है। इतना ही नहीं इससे मशीन पर भी लोड पड़ता है, जिससे उसका कंप्रेसर जल्दी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। AC ओवरहीटिंग की वजह से खराब भी हो सकता है। इससे फिल्टर भी जल्दी गंदा होगा, जिससे हवा की क्वालिटी घट जाती है।
इस तरह बचें नुकसान से
अगर आप चाहते हैं कि आपका AC सालों साल चले तो समय-समय पर इसकी सर्विस करवाएं। साथ ही रूम की एयर टाइटिंग ठीक रखें। वहीं टेम्परेचर को 24 से 26 डिग्री के बीच ही रखें। हो सके तो Inverter AC का यूज करें।