दस्त से पीड़ित बच्चों वाले घरों में जिक की 14 गोली के साथ ओआरएस का करेंगी वितरण

जीरो चाइल्ड हुड डेथ ड्यू टू डायरिया की थीम के साथ जिले में सघन दस्त नियंत्रण पखवारे का शुभारंभ हुआ। महिला अस्पताल में बनाए गए ओआरएस जिक कार्नर का शुभारंभ सीएमओ ने किया।
सीएमओ डॉ. एसके श्रीवास्तव ने कहाकि यह पखवारा 9 जून तक चलेगा। गांवों में जिन घरों में 5 वर्ष तक के बच्चे हैं, वहां पर आशा दस्त से पीड़ित बच्चों वाले घरों में जिक की 14 गोली के साथ ओआरएस का वितरण करेंगी। यदि दस्त शुरू होते ही ओआरएस घोल व जिक की गोली देना शुरू कर दिया जाय तो बच्चों को दस्त के प्रभाव से काफी हद तक बचाया जा सकता है। सीएमएस डॉ. एपी मिश्रा ने बताया कि बच्चों में दस्त तीन अलग-अलग चरणों में होता है। ऐसे में उस हिसाब से ओआरएस का अहम रोल है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमरनाथ, यूनिसेफ के डीएमसी शेष नाथ सिंह, हॉस्पिटल मैनेजर वेद प्रकाश चौधरी सहित अन्य मौजूद थे। वहीं पर कर्नलगंज में अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्रा, इटियाथोक में अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र सिंह, नवाबगंज में डॉ. मनोज कुमार ने ओआरएस व जिक का वितरण किया।





