दक्षिणी दिल्ली में आज कई मार्गों पर यातायात रहेगा बाधित

दक्षिणी दिल्ली में रविवार को कई मार्गों पर यातायात बाधित रहेगा। इसको लेकर दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है। दरअसल, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भारत का भविष्य शाहोथॉन-हाफ मैराथन आयोजित किया जा रहा है। इसमें हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटेंगी। भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने सुबह 4 बजे से 9:30 बजे तक ट्रैफिक प्रबंधित किया है।

मेहर चंद मार्केट सिग्नल से भारी वाहनों को फोर्थ एवेन्यू रोड और सेवा नगर मार्केट रोड होते हुए अरबिंदो मार्ग की ओर डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा कोटला रेड लाइट से डिफेंस कॉलोनी मार्केट रोड की ओर डायवर्जन रहेगा। वहीं, जेएलएन स्टेडियम गेट नंबर 17 गोल चक्कर से वाहनों को सीजीओ कॉम्प्लेक्स आरएल होते हुए लाला लाजपत राय मार्ग की ओर भेजा जाएगा।

दूसरा और चौथा एवेन्यू रोड का ट्रैफिक जोरबाग रोड की तरफ डायवर्ट किया गया है। पुलिस ने बताया कि जेएलएन स्टेडियम आरएल से बीपी मार्ग तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बीपी मार्ग और सीजीओ कॉम्प्लेक्स रोड पर ट्रैफिक धीमा चलने की आशंका है। मैराथन के दौरान इन मार्गों से बचने की सलाह दी गई है।

हालांकि आपातकालीन वाहन पूरी तरह से चल सकेंगे, लेकिन उनसे भी बीपी मार्ग और सीजीओ कॉम्प्लेक्स रोड का उपयोग न करने की अपील की गई है। वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे समय अनुसार वैकल्पिक मार्ग अपनाएं और अनावश्यक यात्रा से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button