दक्षिण अफ्रीकी टीम बिहार आकर चुनाव प्रक्रिया देखना चाहती है

सात देशों के राजनयिक बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की प्रक्रिया के साक्षी बनना चाहते हैं। आज निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को आज दक्षिण अफ्रीका के चुनाव आयोग के अध्यक्ष मोसोथो मोएप्या का अचानक फोन आया। बयान में कहा गया, ‘मोएप्या ने लगभग 7.5 करोड़ मतदाताओं वाले बिहार चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह भी बताया कि दक्षिण अफ्रीका के सांसद दुनिया की सबसे पारदर्शी और कुशल चुनाव प्रणालियों में से एक के बारे में विस्तार से जानने के लिए जल्द ही भारत आना चाहते हैं।’
थाईलैंड से पटना पहुंचा प्रतिनिधिमंडल, मतदान प्रक्रिया की ली जानकारी
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मतदाता आगंतुक कार्यक्रम के तहत चुनाव आयोग विदेशी मेहमानों / राजनयिकों / प्रतिनिधियों को भारत आमंत्रित करता है। इसी कड़ी में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के साक्षी बनने के लिए 7 देशों के 16 प्रतिनिधि भारत में हैं। सभी लोग चुनाव आयोग की व्यवस्थाओं का अवलोकन करेंगे। आने वाले दिनों में इंडोनेशिया, कोलंबिया, फिलीपींस, फ्रांस, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड के प्रतिनिधि बिहार में होंगे। बृहस्पतिवार को पहले चरण का मतदान कराया जा रहा है। इसकी जानकारी लेने के लिए थाईलैंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी पटना में एक मतदान केंद्र का दौरा किया।
नालंदा के मतदान केंद्र पर भी पहुंचे विदेशी मेहमान
राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर तस्वीरें पोस्ट कर लिखा कि विदेश से आए प्रतिनिधिमंडल ने नालंदा के मतदान केंद्र जाकर चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।
भाजपा का चुनाव अभियान देखने बिहार दौरे पर 7 देशों के राजनयिक
गौरतलब है कि गत तीन नवंबर को आई रिपोर्ट के मुताबिक जापान, इंडोनेशिया, डेनमार्क, भूटान, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम व दं. अफ्रीका के राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल भाजपा के चुनाव अभियान को देखने के लिए बिहार के दो दिवसीय दौरे पर है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सात देशों के राजनयिकों ने अररिया में पीएम मोदी की रैली देखी और पार्टी नेताओं से मुलाकात की थी। भाजपा के विदेश मामलों के विभाग प्रभारी विजय चौथाईवाले ने कहा, प्रतिनिधिमंडल ने आरा में पीएम मोदी की सार्वजनिक रैली के दौरान लोगों की भारी भागीदारी व जोश देखा। उन्होंने पटना में भाजपा मुख्यालय में पार्टी नेताओं रविशंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े से भी बातचीत की।





