थार की छत पर स्टंट कर रहे थे लड़के, ट्रक देख ड्राइवर ने मारी ब्रेक और फिर…

सोशल मीडिया पर स्टंट के नाम पर लोग अपनी जान को भी खतर में डाल रहे हैं। यह वायरल वीडियो लापरवाही की जीती-जागती मिसाल है। इसमें एक थार पर बैठे कुछ युवक स्टंट करते-करते सीधे एक चलते ट्रक के सामने गिर जाते हैं।

सोशल मीडिया पर स्टंट के नाम पर लोग अपनी जान को भी खतर में डाल रहे हैं। यह वायरल वीडियो लापरवाही की जीती-जागती मिसाल है। इसमें एक थार पर बैठे कुछ युवक स्टंट करते-करते सीधे एक चलते ट्रक के सामने गिर जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद रोंगटे खड़े जाएंगे। बताया जा रहा है कि हरियाणा के नूंह जिले में हुए हादसे का यह वीडियो है।

इस वीडियो ने लोगों को सांसे थाम लेने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल इसमें थार की छत पर खड़े 3 लड़कों की जान जाते और फिर बचते देखा जा सकता है। वीडियो में तीन युवकों को एक चलती थार के बोनट पर बैठे हुए देखा जा सकता है। तीनों किसी तरह का स्टंट शूट कर रहे लगते हैं।

सड़क पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है, लेकिन युवकों की हरकतों ने लोगों को हैरान कर दिया है। वीडियो में दिख रहा है तेज गाना बज रहा है और लड़के थार की छत पर स्टंट कर रहे हैं। इसी दौरान सामने सा ट्रक आ रहा है और तीनों लड़के के ट्रक के सामने गिर जाते हैं। इसमें उनकी जान सकती थी।

हालांकि, ट्रक वाले ने समझदारी दिखाते हुए ट्रक को रोक देता है और ट्रक का आगे का हिस्सा उन पर चढ़ने से कुछ ही दूरी पर रह जाता है। आसपास के लोग और वाहन चालक अचानक हुए हादसे से घबरा जाते हैं।

वायरल वीडियो देखने के बाद तीनों लड़कों को भाग्यवान मान रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर लकी है, क्योंकि लड़कों को कुछ होता तो ट्रक वाले की ही गलती दी जाती और वही फंसता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button