थाइलैंड को धूल चटा, कबड्डी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत

अहमदाबाद। भारत ने यहां खेले गए विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में थाइलैंड को 73-20 से बुरी तरह हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। जहां उसका खिताबी मुकाबला शुक्रवार को ईरान जैसी मजबूत टीम से होगा। जिसने पहले शुक्रवार को ही खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया को एक रोमांचक मुकाबले में हराया।

इस मैच में टीम इंडिया ने 6 बार थाईलैंड को ऑलआउट किया। रेड में जहां परदीप नरवाल और अजय ठाकुर ने सुपर-10 हासिल किया, तो सुरेंद्र नाड़ा ने टैकल में हाई फाइव किया। मैच में भारत का दबदबा पूरी तरह से कायम रहा,थाईलैंड कहीं से भी भारत को टक्कर देती नजर नहीं आई। कप्तान अनूप कुमार हालांकि फॉर्म में नहीं दिखे लेकिन फिर भी टीम ने अपने प्रतिद्वंदी को एकतरफा मुकाबले में मात दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button