त्यागी की जमानत के खिलाफ कोर्ट में सीबीआई, जमानत रद्द करने की माग

भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी की जमानत के खिलाफ सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय की शरण ली है। सीबीआई ने कोर्ट से यह निवेदन किया है कि वह त्यागी की जमानत को रद्द करने का आदेश दें।

गौरतलब है कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में फंसे त्यागी को बीते दिनों ही 2 लाख रूपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई थी, लेकिन शुक्रवार को उनकी जमानत को रद्द कराने के लिये सीबीआई ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

इधर माननीय उच्च न्यायालय ने भी इस मामले में त्यागी को नोटिस जारी कर यह कहा है कि वे 3 जनवरी तक अपना जवाब कोर्ट में पेश करें। मालूम हो कि घोटाले के मामले में सीबीआई ने त्यागी समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button