…तो इसलिए इमरान खान ने पीएम मोदी को दिया पाकिस्तान आने के न्योता

भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. इसी बीच हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरह से एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने इसके बारे में कहा कि, ‘दुनिया में जितने भी युद्ध हुए हैं, उनके बारे में यह कभी नहीं पता लग पाया कि वो कब खत्म होंगे. मैं भारत से कहना चाहता हूं कि हथियारों के साथ क्या हम इस युद्ध की गणना कर सकते हैं.’...तो इसलिए इमरान खान ने पीएम मोदी को दिया पाकिस्तान आने के न्योता

सूत्रों की माने तो इमरान खान ने आगे ये भी कहा कि, ‘पहला विश्व युद्ध 6 साल चला, दूसरे में हिटलर रूस को जीतना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वॉर ऑन टेरर में अमेरिका अफगानिस्तान में 17 साल फंसा रहा.’ पाक पीएम इमरान खान ने ये भी कहा कि, ‘अगर युद्ध शुरू हुआ तो यह केवल मेरे और नरेंद्र मोदी के कंट्रोल में नहीं होगा. अगर आप आतंकवाद पर किसी भी तरह की बातचीत चाहते हैं तो हम तैयार हैं. हमें समझदारी से चलना चाहिए. हमें साथ बैठकर बात करनी चाहिए.’

इमरान खान ने आगे पीएम मोदी को पाकिस्तान आने के न्योता देते हुए कहा कि, ‘हमने नरेंद्र मोदी को दावत दी कि वो आएं और पुलवामा से जुड़े मसले पर बैठक करके हल निकालें. मुझे पता है कि पुलवामा में जो कुछ हुआ है, उसके बाद भारत जिस दर्द से गुजर रहा है वह मुझे पता है. पिछले 10 सालों से, मैं कई अस्पतालों में गया हूं, बम विस्फोट पीड़ितों को देखा है. मुझे पता है कि मरने वालों के परिवारों के साथ क्या होता है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button