…तो इस वजह से आज से नहीं चलेगी आनंद विहार-कटड़ा एक्सप्रेस

उत्तर रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी स्पेशल एसी ट्रेन का परिचालन आज 7 दिसंबर से बंद कर दिया गया है। ट्रेन हर सप्ताह दो दिन चलती थी। माता वैष्णो देवी यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन शुरू की गई थी।...तो इस वजह से आज से नहीं चलेगी आनंद विहार-कटड़ा एक्सप्रेस

उत्तर रेलवे की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी से यह  ट्रेन अब नहीं चलेगी। निर्धारित समय से पहले ट्रेनों को बंद करने की वजह तकनीकी खामी बताई गई है। रेलवे की इस घोषणा से यात्रियों की परेशानी और बढ़ जाएगी। कोहरे के  मौसम में पहले ही कई एक्सप्रेस ट्रेनें लेटलतीफी का शिकार है।

उस पर अब इस ट्रेन के बंद होने से वैष्णो देवी आने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी। उत्तर रेलवे ने 24 दिसंबर को माता वैष्णो के दर्शन को आने वाले यात्रियों के लिए इस को चलाने की घोषणा की थी। ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से हर सप्ताह सोमवार और गुरुवार को और कटड़ा से मंगलवार और शुक्रवार को चलती थी।

दोनों ओर से 14 फेरे लगाने थे
पिछले वर्ष 24 दिसंबर से 15 जनवरी तक इस स्पेशल ट्रेन को कुल 14 फेरे लगाने थे। 04401-04402 आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 24 से 14 जनवरी तक चलनी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button