तेजस्वी बोले- बिहार मांगे बदलाव और रोजगार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यह सभा रामगढ़ हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित की गई, जहां भारी भीड़ उमड़ी। सभा में तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “एक 37 वर्ष के युवा को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने 30 हेलीकॉप्टर उतार दिए हैं।”
तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बिहार की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि रोजगार और शिक्षा राज्य की सबसे बड़ी जरूरत है, और महागठबंधन की सरकार बनने पर युवाओं को नौकरी, किसानों को सम्मान, और गरीबों को राहत मिलेगी। सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अजीत सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारों और फूलमालाओं से तेजस्वी यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया।





