अभी अभी: ममता को लगा अब तक का सबसे बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए टीएमसी के 6 विधायक

बंगाल की राजनीति में छा जाने को बेकरार भाजपा तृणमूल कांग्रेस को बडा झटका देने का तानाबाना बुन रही है। इसी का परिणाम है कि तृणमूल के विधायक न सिर्फ खुल कर बगावत का बिगुल फूंक रहे हैं, बल्‍कि छह बागियों ने राष्‍ट्रपति चुनाव में भाजपा का साथ देने तक का दावा किया है।मोदी ममता

इतना ही नहीं बागी विधायकों ने खुद को भाजपा में शामिल करने की तिथि भी घोषित कर दी है। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तृणमूल हाईकमान ने त्रिपुरा के जिन छह विधायकों को पहले ही निलंबित कर दिया था, अब वह भाजपा की सदस्‍यता लेने जा रहे हैं।

यह माना भी जा रहा था कि ये विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। इन विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही संकेत दे दिया था कि वो एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट डालेंगे।

इन सभी विधायकों ने सोमवार को अगरतला आकर एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट डाला। निलंबित तृणमूल विधायकों के नेता सुदीप राय बर्मन ने कहा, इस महीने वो राज्य भाजपा के नेताओं के साथ 20 और 21 तारीख को होने वाली मीटिंग में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दिल्ली जाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगे। शाह से दिल्ली में उनकी मुलाकात 23 जुलाई को होगी। इसके बाद वो अगरतला लौटेंगे और भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

Back to top button