तुरंत अपडेट करें Android डिवाइस, सरकार ने जारी किया अलर्ट

भारत सरकार ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर के लिए अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट क्रिटिकल कैटेगरी का है। सरकारी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) की ओर से जारी किए अलर्ट नोट CIVN–2026-0016 है। एंड्रॉयड डिवाइस में यह बग Dolby ऑडियो के जरिए सामने आया है। इस बग के चलते हैकर्स यूजर्स के डिवाइस में आर्बिट्रेरी कोड रन करवाकर रिमोटली एक्सेस कर सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स को है खतरा
CERT-In ने अपनी एडवाइजरी में बताया है कि यह बग Google Android में रिपोर्ट किया गया है। इस बग के चलते हैकर्स डिवाइस में आर्बिट्रेरी कोड चला सकते हैं और डिवाइस को हैक कर सकते हैं। यानी गूगल एंड्रॉयड डिवाइस इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर को इस बग से खतरा हो सकता है।
इस एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि Android एक ओपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसे मुख्य रूप से स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और दूसरे डिवाइस के लिए बनाया गया है। यह बग Google Android में Dolby DD+ डिकोडिंग में बफर ओवरफ्लो के कारण सामने आया है, जिससे डिवाइस में मेमोरी करप्शन और क्रैश हो सकते हैं। इसी का फायदा उठाकर हैकर्स आर्बिट्रेरी कोड रन कर डिवाइस को रिमोटली एक्सेस कर सकते हैं।
क्या करें एंड्रॉयड यूजर्स?
सरकारी सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने एडवाइजरी में कहा है कि एंड्रॉयड यूजर्स को जल्द से जल्द अपने डिवाइस को अपडेट करना चाहिए। लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में अपडेट करने पर यूजर्स रिस्क को कम कर सकते हैं। इस बग को सबसे पहले अक्टूबर 2025 में रिपोर्ट किया गया था। गूगल का कहना है कि उसने Dolby के इस बग को फिक्स कर दिया है। इसके लिए जनवरी 2026 में जारी सिक्योरिटी पैच में इसे फिक्स किया गया है।





