तीन तलाक: कागज के टुकड़े पर लिखा तलाक-तलाक-तलाक और छोड़ दिया

तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बन गया है। नया मामला सीकर में सामने आया जब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा जनसुनवाई के लिए पहुंची। एक मुस्लिम का दर्द सुनकर सुमन शर्मा ने भी कह दिया कि औरतों को क्या खेल समझ रखा है।
पीएम मोदी के एक एक्शन से खतरे में बिहार के किंग का परिवार, सत्ता में होगा बड़ा उलटफेर!
बाबा रामदेव बनेंगे लालू के समधी! तेज प्रताप से कर सकते हैं भतीजी की शादी
रेश्मा की बात सुनने के बाद महिला आयोग अध्यक्ष ने जिला कलक्टर व एसपी को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि आरीफ इस मामले में जयपुर में पेश हो। जनसुनवाई के दौरान रेश्मा के जेठ अब्दुल सलाम अपने भाई का पक्ष रखने के लिए मौजूद था।
सलाम से जब आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा ने पक्ष पूछा तो उसने एक कागज दिखाते हुए कहा कि यह तलाकनामा है। इसे देखते हुए आयोग अध्यक्ष ने नाराजागी जताते हुए कहा कि औरतों को क्या खेल समझ रखा है। शर्मा ने कहा कि यह कौनसा काननू है और एेसे तलाक नहीं माना जाएगा।