तीन घंटे लूटपाट करते रहे डकैत, सोती रही पुलिस

यूपी के हरदोई जिले में रविवार रात दो घरों में पड़ी डकैती का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि बुधवार रात डकैतों ने कछौना के तीन घरों से करीब पांच लाख के नगदी-जेवर लूट लिए। डकैत तीन घंटे तक लूटपाट करते रहे और पुलिस सोई रही।
तीन घंटे लूटपाट करते रहे डकैत, सोती रही पुलिस
गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचे एसपी व अन्य अफसर जांच की खानापूरी कर लौट गए। डकैतों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस जांच की दुहाई दे रही है। पीड़ितों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 

हरदोई जिले के कछौना के पूर्वी बाजार में रामदास (55) अपने परिवार के साथ रहते हैं। रात लगभग 12 बजे डकैत छत के रास्ते घर में उतरे और मुख्यद्वार खोल लिया। इससे अन्य डकैत भी घर में घुस आए। आठ-दस डकैतों ने रामदास, उनके पुत्र विजय और विकास को तमंचों के बल पर रस्सी से बांधकर एक तरफ डाल दिया। घर की महिलाओं से चाभियां लीं और अलमारी, सेफ से सोने का एक हार, मांग बेदी, सोने की चेन, पांच अंगूठी, चांदी की कमर पेटी, बेसर, 10 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन और एलईडी टीवी लूट लिया। जाते-जाते महिलाओं के पायल, मंगलसूत्र आदि भी उतरवा लिए। 

यहां से निकले डकैत पड़ोस में रामदास के भाई स्वर्गीय बृजमोहन के घर में घुसे। यहां घर के बाहर सो रहीं बृजमोहन की पत्नी शिवदेवी को तमंचे के बल पर अंदर ले गए और उनके पुत्र संतोष को भी बंधक बनाकर बक्से से तीन जोड़ी पायल, सोने के टाप्स, झाले, जंजीर, मांग बेदी, तीन हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद डकैतों ने लगभग 300 मीटर दूर शिव प्रताप के घर धावा बोला।

बाहर सो रहे शिवप्रताप व उनके पुत्र गुड्डू को तमंचों से धमका कर दरवाजा खुलवाने को कहा। गुड्डू की आवाज पर उसके भाई अरविंद ने दरवाजा खोला। अरविंद के साथ उसका एक रिश्तेदार राजपूत भी था। डकैतों ने चारों को रस्सी से बांध दिया। कमरे में रखी सेफ खोलकर सोने की झुमकी, मंगलसूत्र, दो नथुनी, एक जोड़ी टाप्स, हाथ फूल और चांदी की कमर पेटी के साथ 12 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ितों की सूचना पर रात में ही यूपी-100 पुलिस पहुंची। सुबह एएसपी पूर्वी और सीओ बघौली घटनास्थल पर पहुंचे। दोपहर को एसपी विपिन कुमार मिश्र आए पीड़ितों से पूछताछ की।  

– तीन घंटे तक लूटपाट करते रहे डकैत, सोई रही पुलिस, चार दिन के भीतर हुई डकैती की दूसरी बड़ी वारदात 

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button