तिरुवनंतपुरम में चूहों की करामात सामने आई, जानें क्या है मामला..
केरल की राजधानी से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आ रहा है। दरअसल, तिरुवनंतपुरम में दिसंबर 2016 से एक शख्स पर गांजा रखने के आरोप में मुकदमा चल रहा है। जब पेशी के लिए सबूत मांगे गए तो उसमें गांजा आधे से भी कम बचा था। कोर्ट में दलील की गई कि ये गांजा चूहों ने खाया होगा।
कथित तौर पर मिला था 125 ग्राम गांजा
आरोपी साबू को तिरुवनंतपुरम में छावनी पुलिस ने हिरासत में लिया था और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। साबू के पास कथित तौर पर 125 ग्राम गांजा पाया गया था। जिस कारण उसे गिरफ्तार कर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। 125 ग्राम गांजे में से 100 ग्राम गांजा टेस्ट के लिए जांच केन्द्र में भेजा गया और 25 ग्राम गांजा कोर्ट के स्टोर रूम में सबूत के लिए रखा गया था।
चूहे खा गए गांजा
घटना ने उस दौरान सबको हैरान कर दिया जब कोर्ट में आरोपी की पेशी हुई। दरअसल, कह सकते हैं कि पूरा मामला ही पलट गया। दरअसल, सबूत के तौर पर रखे गए 25 ग्राम गांजे में से आधा गांजा कम हो गया था। इसको लेकर जब कोर्ट में पूछताछ की गई तो, अभियोजन पक्ष ने कहा कि हो सकता है ये गांजा चूहों ने खा लिया हो।