तालिबानी हमले में बाल-बाल बचे अफगान उपराष्ट्रपति जनरल अब्दुल राशिद दोस्तम
तालिबान की तरफ से किए गए हमले में अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति जनरल अब्दुल राशिद दोस्तम बाल-बाल बच गए हैं। अफगान अधिकारियों ने रविवार को कहा कि तालिबानी आतंकियों ने शनिवार शाम को उपराष्ट्रपति के काफिले पर यह घातक हमला किया गया था।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उज्बेक समुदाय के नेता जनरल दोस्तम के काफिले पर उस समय हमला किया गया, जब वह उज्बेकिस्तान की निजी यात्रा के बाद उत्तरी अफगानिस्तान के बल्ख राज्य की राजधानी मजार-ए-शरीफ से वापस लौटे थे। शनिवार शाम को जब उनका काफिला उनके अपने गृह राज्य जॉउजान के लिए जा रहा था तो बल्ख राज्य के तिमोरक गांव के पास उस पर हमला किया गया।
करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई। स्थानीय पुलिस चीफ अमानुद्दीन के मुताबिक, हमलावरों ने जनरल दोस्तम के वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और उनके तीन अंगरक्षकों की भी हत्या कर दी। हालांकि पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि इस हमले में कोई नहीं मारा गया है, लेकिन अमानुद्दीन ने इन रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उनके (जनरल दोस्तम के) आदमियों ने मीडिया को मृतकों के बारे में झूठी सूचना दी थी।