तालाब में तैरते खिलौने लेने गए 3 भाई-बहन, डबने से हुई बच्चों की मौत

जायल (नागौर).नागौर जिले के जायल तहसील के तंवरा रामसर गांव में तालाब में तैरते खिलौने निकालने के प्रयास में दो भाई और उनकी बहिन की डूबने से मौत हो गई। तीनों की उम्र 5 से 11 साल के बीच थी। उधर, जायल में ही डीडवाना रोड पर एक युवक का शव हौद में पड़ा मिला।

तंवरा रामसर गांव में आनंद के दो बेटे रामकिशाेर (11) व सुरेंद्र कुमार (9) अपनी बहिन खुशी (5) के साथ तालाब पर पहुंचे और उसमें तैर रहे खिलौनों को निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान तीनों डूब गए। आसपास के ढाणियों के लोगों की मदद से बच्चों के शव तालाब से निकाले गए। उधर, डीडवाना रोड पर एक खेत में बने हौद में सीकर के युवक का शव मिला। पुलिस ने वहां मिले एक बैग में रखे कागजात के आधार पर युवक की शिनाख्त सीकर के बानूड़ा निवासी तुलछीराम सोनी (35) के रूप में की है।
सिरोही में अब भी कई गांव टापू, स्कूलों में छुट्टी
– सिरोही जिले के माउंट आबू में 6 इंच बारिश हुई। जिले के सभी बांध ओवरफ्लो, नदी-नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं।
– रोहुआ गांव में पानी भरा, लोगों ने पहाड़ियों पर शरण ली। केसुआ गांव स्थित नंदगांव गोशाला में करीब 200 गायें बह गईं।
– पाली-जालोर व सिरोही जिलों में शुक्रवार को स्कूल बंद रखने की घोषणा।
– सिरोही जिले के माउंट आबू में 6 इंच बारिश हुई। जिले के सभी बांध ओवरफ्लो, नदी-नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं।
– रोहुआ गांव में पानी भरा, लोगों ने पहाड़ियों पर शरण ली। केसुआ गांव स्थित नंदगांव गोशाला में करीब 200 गायें बह गईं।
– पाली-जालोर व सिरोही जिलों में शुक्रवार को स्कूल बंद रखने की घोषणा।