तानाशाह की बहन का रुतबा देख अच्छे-अच्छे लोग छोड़ देते है रास्ता

नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के करीबे दोस्त ने कई खुलासे किये हैं इनके दोस्त नेतानाशाह के परिवार के भी कई राज खोले और बताया की वो उस समय उनकी बहन किम यों जोंग से भी मिले थे जो किम जोंग की बहुत लाडली हैं इनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. उनके दोस्त डेनिस ने बताया की कॉलेज में पढाई के दौरान किम जोंग की बहन किम यो जोंग का रुतबा अलग ही होता था |
हाल से निकलने पर सारे छात्र उसके लिए रास्ता छोड़ देते थे यहाँ था की लिफ्ट में उसके आलावा और कोई साथ में नहीं जा सकता था उसके मुताबिक किम यो जोंग की शादी आर्मी चीफ के लड़के के साथ में हुई लेकिन जनवरी २०१३ में एक कार दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी
स्विट्जरलैंड के एक स्कूल में किम यो जोंग ने पढाई की है स्कूल में ये बताया गया की ये किम जोंग के नौकर की बच्ची है स्वेदश लौटने बाद सेकेंडरी के पढाई उत्तर कोरिया में किया | किम यो जोंग अंगेजी और जर्मन में भी लिख पढ़ लेती हैं|
बताया जाता है सितम्बर से लेकर अक्टूबर के अंत तक किम जोंग का कोई अता पता नहीं था सुनने में आ रहा था की वो बीमार है उन्ही का कम देखने के लिए उनकी न=बहन को सार्वजानिक रूप से सबके सामना आना पडा था |