ड्राइवर ने सुरक्षा रखी ताक पर, बस चलाते-चलाते खाने लगा खाना

वीडियो में एक बस ड्राइवर साफ-साफ नजर आ रहा है जो बस चलाते-चलाते आराम से खाना खा रहा है। अब सोचिए बस में ढेर सारे यात्री बैठे हैं, उनकी जान ड्राइवर के भरोसे है और वो शख्स एक हाथ से स्टीयरिंग पकड़े हुए दूसरे हाथ से मजे से खाना खा रहा है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो धूम मचा रहा है, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। वीडियो में एक बस ड्राइवर साफ-साफ नजर आ रहा है जो बस चलाते-चलाते आराम से खाना खा रहा है। अब सोचिए बस में ढेर सारे यात्री बैठे हैं, उनकी जान ड्राइवर के भरोसे है और वो शख्स एक हाथ से स्टीयरिंग पकड़े हुए दूसरे हाथ से मजे से खाना खा रहा है। ये नजारा जितना अजीब है, उतना ही डराने वाला भी है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बताया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान के जोधपुर से गुडामालानी रूट की एक बस का है। क्लिप में देखा जा सकता है कि बस चल रही है और ड्राइवर निश्चिंत होकर कभी पानी पी रहा है, कभी कुछ खा रहा है। उसे देखकर साफ लगता है कि उसका ध्यान बस चलाने से ज्यादा अपने खाने पर है। अब जरा सोचिए इतनी बड़ी गाड़ी, जिसमें दर्जनों लोग बैठे हैं अगर एक पल के लिए उसका ध्यान भटक जाए तो क्या हो सकता है? हादसे का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं।
बस चलाते हुए खाना खा रहा था ड्राइवर
सबसे हैरानी की बात तो ये है कि बस में बैठे किसी भी यात्री ने उसे ऐसा करने से रोका नहीं। किसी ने टोका तक नहीं कि “भाई साहब पहले बस संभालो फिर खाना खा लेना।” शायद सबको डर लगा हो या फिर किसी ने सोचा हो कि “हम क्यों कुछ बोलें”, लेकिन यही चुप्पी कई बार भारी पड़ जाती है। सड़क पर एक छोटी-सी लापरवाही भी बड़े हादसे में बदल जाती है।
पहले भी वायरल हो चुके हैं ऐसे वीडियोज
ऐसे मामले पहली बार सामने नहीं आए हैं। इससे पहले भी कई बार देखा गया है कि ड्राइवर फोन पर बात करते हुए या किसी और चीज में उलझे हुए हादसे का कारण बन जाते हैं। इतनी बार खबरें आने के बाद भी कुछ लोगों पर कोई असर नहीं पड़ता। बस चलाते वक्त खाना खाना या फोन चलाना दोनों ही जानलेवा आदतें हैं। ये न सिर्फ ड्राइवर की, बल्कि बस में बैठे हर यात्री की जिंदगी को खतरे में डालती हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। किसी ने कहा कि “ऐसे ड्राइवरों को तुरंत सस्पेंड करना चाहिए” तो किसी ने लिखा कि “एक लापरवाही कितनी जानें ले सकती है, इसका इन्हें अंदाजा नहीं।” कई यूजर्स ने तो ट्रांसपोर्ट विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि आगे से कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार हादसे हो रहे हैं। कहीं सड़क दुर्घटनाएं कहीं बसों में आग लगना। ज्यादातर मामलों में या तो ड्राइवर की लापरवाही जिम्मेदार पाई गई या सिस्टम की खामियां। लोगों का कहना है कि अब वक्त आ गया है कि ऐसे मामलों में सख्ती बरती जाए, वरना आम जनता ही इसकी कीमत चुकाती रहेगी।





