डेढ़ करोड़ में बिक रहा है यहाँ 2 किलो चिकन, पूरी खबर पढ़कर हैरान हो जाएगे आप

हमारे देश में टमाटर की कीमत ज्यादा से ज्यादा कितनी होगी. 50 रुपये, 80 रुपये या फिर 100 रुपये प्रतिकिलो. महंगे से महंगा चिकन 400 रुपये प्रतिकिलो मिलता होगा. यह हमारा अनुमान है. पर दुनिया में एक ऐसा देश भी जहां ये चीजें वहां की करेंसी के हिसाब से लाखों में हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं वेनुजुएला की. यहां हर 18 दिन में महंगाई बढ़ती है. इसी की वजह से यहां चीजें काफी महंगी हैं. वेनुजुएला में बोलिवर करेंसी चलती थी जिसमें बदलाव करके नई करेंसी सॉवरेन बोलिवर कर दी गई है. इसे करेंसी बोलिवर की तुलना में 5 जीरो कम हो जाएंगे. अगर हम इंडियन करेंसी में सॉवरेन बोलिवर की तुलना करें तो यह बहुत कम होती है. 10 हजार सॉवरेन बोलियर भारतीय मुद्रा में 2.81 रुपये होता है.