डिस्काउंट पर हुई शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग, निवेशकों का करा दिया नुकसान

आज शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज का शेयर (Shadowfax Share Price) लिस्ट हो गया। कंपनी का शेयर बुधवार को 124 रुपये के आईपीओ इश्यू प्राइस के मुकाबले 9 फीसदी से अधिक डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ। इसका स्टॉक BSE पर 113 रुपये पर ट्रेड करना शुरू हुआ, जो इश्यू प्राइस (124 रुपये) से 8.87 फीसदी कम रहा। वहीं NSE पर इसकी लिस्टिंग 9.19 फीसदी डिस्काउंट के साथ 112.60 रुपये पर हुई। हालांकि कमजोर लिस्टिंग के बाद शेयर में थोड़ी मजबूती आई। करीब 11 बजे ये NSE पर लिस्टिंग प्राइस से 3.43 रुपये या 3.05 फीसदी चढ़कर 116.03 रुपये पर है।

कमजोर लिस्टिंग की थी संभावना
आज हुई लिस्टिंग से पहले ही शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज के कमजोर शुरुआत करने की आशंका थी, क्योंकि बीते कुछ दिनों में इसके GMP में गिरावट आई थी। इंवेस्टरगेन के अनुसार शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज का शेयर ग्रे-मार्केट में मंगलवार को 4 रुपये (आईपीओ प्राइस के मुकाबले 3.23 फीसदी) डिस्काउंट पर चल रहा था, जबकि इसकी लिस्टिंग और भी अधिक कमजोरी के साथ हुई।

कैसा रहा था आईपीओ सब्सक्रिप्शन?
लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज के IPO को सामान्य रेस्पॉन्स मिला था। 22 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक इसे कुल 2.72 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी का लक्ष्य पब्लिक इश्यू के जरिए करीब 1,907 करोड़ रुपये जुटाना था, जिसमें 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए और लगभग 907 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर ऑफर (OFS) के जरिए की गयी।

किसने बेचे शेयर?
OFS में कई मौजूदा इन्वेस्टर्स ने अपनी होल्डिंग्स कम कीं, जिनमें एट रोड्स इन्वेस्टमेंट्स मॉरीशस II, फ्लिपकार्ट इंटरनेट, क्वालकॉम एशिया पैसिफिक, न्यूक्वेस्ट एशिया फंड IV (सिंगापुर), इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन, नोकिया ग्रोथ पार्टनर्स IV, मिराए एसेट–GS रिटेल न्यू ग्रोथ फंड I और मिराए एसेट–नेवर न्यू ग्रोथ फंड शामिल हैं।
शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज की शुरुआत जून 2016 में हुई थी। यह एक लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी है। यह कंपनी वैल्यू-एडेड सर्विसेज के साथ ई-कॉमर्स एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी देती है।

Back to top button