डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग प्रतियोगिता में यूपी का प्रतिनिधित्व करेगा सीएमएस छात्र

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कक्षा 6 के मेधावी छात्र अपूर्व मिश्रा ने डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग प्रतियोगिता के नेशनल राउण्ड में चयनित होकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। अब यह छात्र मुंबई में आयोजित हो रहे प्रतियोगिता के नेशनल राउण्ड में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि डिस्कवरी नेटवर्क चैनल्स एवं शैक्षिक एप ‘बाइजूज’ के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता के तृतीय एवं नेशनल राउण्ड की शूटिंग आगामी 24 मार्च से मुंबई में की जायेगी, जिसके अन्तर्गत 5 नॉकआउट एपिसोड एवं 1 फिनाले एपिसोड आयोजित होंगे, जो डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित किए जाएंगे। इस नेशनल राउण्ड में कुल 30 टीमें प्रतिभाग करेंगी जिनमें भारत के 29 राज्यों एवं दिल्ली से एक-एक प्रतिभागी अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदित हो कि डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग प्रतियोगिता (डी.एस.एस.एल.) भारत की सबसे बड़ी अन्तर-विद्यालयी क्विज प्रतियोगिता है, जिसमें देश भर के 12,000 से अधिक मेधावी छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में अपूर्व ने प्रथम व द्वितीय राउण्ड को सफलतापूर्वक क्वालीफाई करके नेशनल राउण्ड में जगह बनाई है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के नेशनल राउण्ड में प्रतिभाग हेतु अपूर्व एवं उनके माता-पिता के मुंबई आने-जाने, रहने एवं अन्य सभी आवश्यक खर्च को डी.एस.एस.एल. द्वारा वहन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में अपूर्व का चयन सी.एम.एस. के लिए एवं प्रदेश के लिए सम्मान की बात है तथापि प्रतियोगिता के आयोजकों द्वारा तीन विजेताओं एवं उनके प्रधानाचार्य/शिक्षक को अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेन्सी नासा की यात्रा करायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button