डिवाइडर तोड़कर पेड़ से टकराने के बाद ट्रोले ने शौच कर रहे व्यक्ति को कुचला

जयपुर। जयपुर के शाहपुरा में सोमवार काे सड़क किनारे शौच कर रहे एक व्यक्ति को बेकाबू ट्रोले ने टक्कर मार दी। ट्रोला डिवाइडर कूदता हुआ पेड़ से टकराया और फिर शौच कर रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। जानिए और इस बारे में …

– जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ स्थित साबी नदी पुलिया के पास दोनों राजमार्गों के बीच खाली जगह पर गिरधारी लाल मीणा (45) शौच कर रहा था।
– हाइवे पैट्रोलिंग पुलिस के हैडकांस्टेबल संतोष ने बताया कि वहां से गुजर रहा एक ट्रोला अचानक बेकाबू हो गया और शौच कर रहे गिरधारी को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
– वहां मौजूद लोग मदद को आए तथा उसे शाहपुरा के राजकीय चिकित्सालय ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।
– वहां मौजूद लोग मदद को आए तथा उसे शाहपुरा के राजकीय चिकित्सालय ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़े: वीडियो: इस छात्रा द्वारा सवाल पूछे जाने पर बौखला कर लाईव शो छोड़कर भागी ममता बनर्जी, सरेआम छात्रा को कही ये घटिया बात
अचानक बेकाबू हुआ ट्रोला
– ट्रोला अचानक बेकाबू हो गया और डिवाइडर कूदकर पेड़ से टकराते हुए गिरधारी लाल को टक्कर मार दी। जोर के धमाके की आवाज सुनकर वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। हादसा होते ही वहां जाम लग गया।
– मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहन को राजमार्ग से हटाकर यातायात सुचारु करवाया।
– हादसे के बाद चालक ओर परिचालक ट्रोला छोड़कर भाग गए।
– मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहन को राजमार्ग से हटाकर यातायात सुचारु करवाया।
– हादसे के बाद चालक ओर परिचालक ट्रोला छोड़कर भाग गए।