डायबिटीज रोगियों को अत्यधिक लाभ देता है कलौंजी का तेल,
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जिसे सही खानपान के द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है। वैसे तो डायबिटीज रोग कई प्रकार के होते हैं, लेकिन दुनियाभर में सबसे ज्यादा संख्या टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) के मरीजों की है। टाइप 2 डायबिटीज रोगी के शरीर में इंसुलिन (Insulin) का प्रोडक्शन कम हो जाता है या फिर शरीर इसका ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाता है। इस कारण से मरीज के खून में शुगर का लेवल बढ़ने लगता है।
मगर हाल में हुई एक रिसर्च में पाया गया है कि कलौंजी का तेल (Black Seed Oil) डायबिटीज रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है। कलौंजी के तेल को N. sativa oil या black cumin oil भी कहते हैं। कलौंजी के तेल के प्रयोग से शरीर में इंसुलिन का प्रोडक्शन ठीक होता है और ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है। इस रिसर्च को British Journal of Pharmaceutical Research नामक जर्नल में छापा गया है।
ढेर सारे स्वास्थ्य लाभों से भरपूर है कलौंजी का तेल
कलौंजी को आयुर्वेद में बहुत महत्वपूर्ण औषधि माना गया है। इसे काफी पुराने समय से लोग तरह-तरह के रोगों और समस्याओं के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं। आज भी घरों में बहुत सारे पकवानों में कलौंजी का इस्तेमाल किया जाता है। कलौंजी के अर्क से निकला तेल बहुत फायदेमंद होता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी-कैंसर गुण होते हैं, जिसके कारण इस तेल का प्राकृतिक चिकित्सा में विशेष स्थान है। नई रिसर्च में इसे डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद पाया गया है।