डब्ल्यूटीए रैंकिंग : हालेप पहले स्थान पर कायम

मेड्रिड, 1 अक्टूबर  | रोमानिया की महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप ने सोमवार को जारी महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की ताजा रैंकिंग में अपना पहला स्थान कायम रखा है। वहीं डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा और यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। यह दोनों क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर आ गई हैं।
जापान की नाओमी ओसाका ने भी दो स्थानों की छलांग लगाई है और छठा स्थान हासिल किया है। फ्रांस की कैरोलिना गार्सिया को चार स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और अब वह आठवें स्थान पर आ गई हैं। चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा सातवें स्थान पर कायम हैं।
अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस नौवें और जर्मनी की जुलिया जॉर्जेस 10वें स्थान पर कायम हैं।
रूस की दारिया कासाटकिना ने लातविया का येलेना ओस्टापेंको को 12वें स्थान से हटाकर एक स्थान नीचे पहुंचा दिया है।
बेल्जियम की इलिसे मेर्टेस ने एक स्थान चढ़कर 14वां स्थान हासिल किया है और स्पेन की गर्बिने मुगुरुजा को 15वें स्थान पर ढकेल दिया।
बेलारूस की अर्यना साबालेंका चार स्थान की छलांग के साथ 16वें स्थान पर आ गई हैं।
वुहान ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली प्यूटरे रिको की मोनिका पुइग नौ स्थान की छलांग के साथ 42वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
The post डब्ल्यूटीए रैंकिंग : हालेप पहले स्थान पर कायम appeared first on Viral News.

Back to top button