ठाणे में रिश्वतखोरी का खुलासा, चावल व्यापारी से रिश्वत लेते हुए सरकारी अफसर समेत तीन गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। मामले में एसीबी ने एक चावल व्यापारी से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अधिकारी की पहचान अनिल सुधाकर टक्साले के नाम से हुई है। उसकी उम्र 55 साल बताई जा रही है, जो कोंकण डिवीजन में डिप्टी कमिश्नर (सप्लाई) के पद पर तैनात हैं।

क्या था मामला?
अधिकारियों ने बताया कि 30 दिसंबर, 2025 को भिवंडी में एक छापे के दौरान अनाज का अवैध स्टॉक मिला था। इस मामले में एक चावल व्यापारी और उसके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। आरोप है कि डिप्टी कमिश्नर टक्साले ने इस मामले में मदद करने के बदले रिश्वत मांगी थी।

‘गुड लक’ मनी के नाम पर वसूली
ठाणे एसीबी के इंस्पेक्टर सचिन मोरे ने कहा, “टक्साले ने कथित तौर पर चल रहे मामले में मदद करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनके भविष्य के बिजनेस ऑपरेशन बिना पुलिस दखल के चलें, ‘गुड लक’ मनी के तौर पर 5 लाख रुपये मांगे थे। इसके अलावा, भविष्य में बिना पुलिस की रोक-टोक के काम चलता रहे इसके लिए उसने हर महीने 1.5 लाख रुपये की किस्त भी मांगी गई थी।

होटल में बिछाया जाल
इस सबसे परेशान होकर व्यापारी ने 5 जनवरी को एसीबी से शिकायत की। इसके बाद नवी मुंबई के एक होटल में जाल बिछाया गया। वहां टक्साले के एक साथी को पैसे लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके बाद मुख्य आरोपी टक्साले को कोंकण भवन स्थित उनके ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके दो साथियों, साईं प्रतीम माधव (42) और राजा गणेश थेवर (52) को भी इस अपराध में शामिल होने के लिए पकड़ा गया है। पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button