आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की तीसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग थाईलैंड में शुरू हो चुकी है। टीम ने इससे पहले के शेड्यूल की शूटिंग माल्ता और मुंबई में की थी।
सूत्रों ने बताया कि कटरीना फिलहाल ‘टाइगर जिंदा है’ के प्रमोशन में बिजी हैं फिल्म रिलीज होने के बाद ही वो टीम को ज्वाइन करेंगी। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में एक साथ नजर आने वाली हैं।
फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख मेन लीड में होंगे। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी।





