ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर शख्स ने वॉशरूम को बना दिया बेडरूम

त्योहारों का सीजन शुरू होते ही सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं। इनमें ट्रेनों की भीड़ के वीडियो भी जमकर वायरल होते हैं। अब इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है।
त्योहारों का सीजन शुरू होते ही सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं। इनमें ट्रेनों की भीड़ के वीडियो भी जमकर वायरल होते हैं। अब इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। इसमें दिख रहा है कि एक शख्स ट्रेन के वॉशरूम को ही अपना बेडरूम बना लिया है। वह वॉशरूम के अंदर बिछावन लगाकर आराम से लेटा हुआ दिख रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है कि कोई ट्रेन के वॉशरूम में कैसे सफर कर सकता है।
वॉशरूम में बिछा लिया बिस्तर
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति ट्रेन के वॉशरूम में अपने सामान के साथ लेटा हुआ है। उसके पास एक बिछावन है, जिसे उसने बड़ी सावधानी से फोल्ड करके खिड़की से टिका लिया है। बाहर से वीडियो बनाने वाले शख्स को देखकर वह आराम से मुस्कुराता है, मानो यह उसका रोज का ठिकाना है।
इस वीडियो को mr.vishal_sharma नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो बनाने वाले विशाल कहते हैं कि भाई ने तो वॉशरूम को बेडरूम बना दिया! इसके बाद वह मजाकिया अंदाज में सवाल करते हैं कि ये पूरा घर का सामान है? इस पर अंदर बैठा व्यक्ति बेफिक्र होकर जवाब देता है-हां. हालांकि ये वीडियो कब का है , ये साफ नहीं है।
लाखों लोगों ने देखा वीडियो
इस वायरल वीडियो को अभी तक छह लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने इस मजेदार बताया है, तो कई ने सफाई और पब्लिक प्रॉपर्टी के दुरुपयोग पर चिंता जाहिर की है। एक शख्स का कहना है कि वाकई इसने तो वॉशरूम को बेडरूम बना दिया, यकीन नहीं होता।
एक अन्य लिखा है- भारतीय रेलवे को वाकई देखना चाहिए कि यात्री ट्रेन में क्या कर रहे हैं। कुछ लोगों ने व्यक्ति के प्रति सहानुभूति भी जताई और उनका कहना है कि लंबी यात्रा में सीट न मिलने पर उसने बस किसी तरह गुजारा किया होगा।





