ट्रेन में बेफिक्र होकर बाल्टी लेकर नहाने लगा यात्री

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी ट्रेन के टॉयलेट के पास खड़ा है, उसने सिर्फ एक निक्कर पहन रखी है और बाल्टी में पानी भरकर खुलेआम नहाने लगता है।

सोशल मीडिया की दुनिया में रोज कोई न कोई नया वीडियो लोगों को हैरान कर देता है। कभी कोई जानवर की अजीब हरकतें देखकर चौंक जाता है तो कभी इंसान की हरकतें सोचने पर मजबूर कर देती हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है, जिसमें एक आदमी ट्रेन में कुछ ऐसा करता दिखा कि लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। किसी को ये सीन मजेदार लगा तो किसी ने इसे पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना बताया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी ट्रेन के टॉयलेट के पास खड़ा है, उसने सिर्फ एक निक्कर पहन रखी है और बाल्टी में पानी भरकर खुलेआम नहाने लगता है। आदमी बड़ी बेफिक्री से ग्लास में पानी भरता है और अपने सिर पर डालता जाता है फिर पूरे इत्मिनान से साबुन लगाता है, जैसे वो किसी नदी किनारे नहीं, बल्कि किसी लग्जरी बाथरूम में हो, उसके चेहरे पर जरा भी झिझक नहीं है, जबकि आसपास बाकी यात्री उसे देखकर हैरान हो रहे हैं।

ट्रेन के अंदर नहा रहा था लड़का

सबसे मजेदार बात ये है कि ट्रेन का डिब्बा पूरी तरह भरा हुआ है। लोग अपने फोन निकालकर उसका वीडियो बना रहे हैं। कोई हंस रहा है तो कोई सिर पकड़कर बैठा है, लेकिन उस शख्स को इस सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह तो बस अपने रेलवे बाथ टाइम का पूरा मजा लेने में व्यस्त है।

लोगों ने वीडियो पर दिए ऐसे रिएक्शंस

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया, वैसे ही आग की तरह फैल गया। लोग तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे। किसी ने लिखा, “भाई, ट्रेन में इतना आराम से नहाने वाला तो पहली बार देखा।” तो किसी ने तंज कसा, “इंडियन रेलवे में अब बाथरूम की जरूरत ही क्या जब कोच में ही बाथिंग जोन बन गया है।” वहीं, कुछ यूजर्स ने इस हरकत को शर्मनाक बताया और कहा कि ऐसी हरकतों से बाकी यात्रियों को असुविधा होती है। वीडियो को देखकर लोगों में बहस छिड़ गई कि आखिर पब्लिक प्लेस में नियमों की अनदेखी इतनी आम क्यों हो गई है। क्या अब किसी को दूसरों की सुविधा या निजता की परवाह नहीं रह गई? कुछ लोगों ने ये भी कहा कि इस तरह की हरकतें देश की छवि को खराब करती हैं। खासकर जब विदेशी यात्री भी उसी ट्रेन में सफर कर रहे हों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button