टॉपलेस फोटोशूट से हंगामा मचा दिया था इस एक्ट्रेस ने, बुरी लत के कारण तबाह कर दिया अपना करियर

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार ममता कुलकर्णी 90 की दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री कही जाती थीं। उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया। साल 1992 में आई फिल्म ‘तिरंगा’ से ममता ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। यह फिल्म हिट हुई और इसी से ममता का करियर पर चल पड़ा। साल 1993 में ममता ने टॉपलेस फोटोशूट कराकर तहलका मचा दिया था। उनके चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार किया करते थे। लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब लोग ममता कुलकर्णी को जान से मार देना चाहते थे।

ये बात उस समय की है जब ममता फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं। कोई उन्हें जानता तक नहीं था। उन दिनों ‘स्टारडस्ट मैग्जीन’ के कवर शूट के लिए एक नए चेहरे की तलाश की जा रही थी। कई बड़ी हीरोइनों ने वो शूट कराने से मना कर दिया था। उस वक्त किसी ने ममता कुलकर्णी का नाम सुझाया था। ममता इसके लिए तुरंत तैयार हो गई थीं लेकिन जैसे ही उन्हें बताया गया कि इस फोटोशूट के लिए उन्हें टॉपलेस होना पड़ेगा ये सुनकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। इस बाता का खुलासा उस फोटोशूट को करने वाले मशहूर फोटोग्राफर जयेश सेठ ने एक इंटरव्यू में किया था।
जयेश के मुताबिक ममता टॉपलेस कवर शूट की बात सुनकर बोलीं, ‘इसमें बहुत रिस्क है। मुझे सोचने का मौका चाहिए। अगर ये चल गया तब तो बात ही अलग है, लेकिन अगर नहीं चला तो मेरे घरवाले और ये फिल्म इंडस्ट्री मुझे बाहर निकालकर फेंक देगी।’ कुछ समय सोचने के बाद ममता मान गई थीं लेकिन उन्होंने शर्त रखी कि अगर उन्हें फोटोशूट पसंद आएगा तो ही वह छपेगा वरना नहीं। मेकर्स ममता की ये बात मान गए थे। ममता ने बिना किसी हिचकिचाहट के जमकर टॉपलेस पोज दिया। ममता को ये फोटोशूट पसंद आया और जल्द ही ये मार्केट में भी आ गया।
सारी मैग्जीन हाथों-हाथ बिक गईं। कई मैग्जीन को तो ब्लैक में भी बेचा गया। इस फोटोशूट के जरिए ममता कुलकर्णी को खूब शोहरत मिली। इसके लिए उन पर जुर्माना भी हुआ, लेकिन इससे वह रातों-रात लाइमलाइट में आ गईं। हालांकि कुछ लोगों ममता का यूं टॉपलेस होना रास नहीं आया। कई लोग ममता कुलकर्णी के विरोध में सड़कों पर उतर आए और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। हालांकि इससे ममता कुलकर्णी के करियर को फायदा ही हुआ। आमिर खान से लेकर सलमान खान, हर बड़े स्टार ने ममता कुलकर्णी के उस बोल्ड फोटोशूट की तारीफ की।
नामी प्रोड्यूसर्स और निर्देशकों ने ममता कुलकर्णी को अपनी फिल्म में लेने की इच्छा जाहिर की और यहीं से ममता कुलकर्णी के लिए स्टारडम का नया रास्ता शुरू हुआ। लेकिन किसे पता था कि कुछ सालों बाद वो शोहरत और स्टारडम ऐसा रूप ले लेगा ? कभी बुलंदी के शिखर पर रहीं ममता कुलकर्णी आज फर्श पर आ गिरी हैं।





