टॉप 100 बेस्ट MBA स्कूल में भारत के चार

नई दिल्ली
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस (आईएसबी) ने टॉप 100 बिजनस स्कूलों में अपनी जगह बनाई है। आईएसबी को ग्लोबल रैंकिंग में 27 पोजिशन मिली है जबकि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), अहमदाबाद को पिछले साल के मुकाबले पांच कम यानी 29वें पायदान पर रखा गया है।
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस (आईएसबी) ने टॉप 100 बिजनस स्कूलों में अपनी जगह बनाई है। आईएसबी को ग्लोबल रैंकिंग में 27 पोजिशन मिली है जबकि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), अहमदाबाद को पिछले साल के मुकाबले पांच कम यानी 29वें पायदान पर रखा गया है।

इस साल फाइनैंशल टाइम्स ग्लोबल एमबीए रैंकिंग में दुनिया के टॉप 100 फुल टाइम एमबीए प्रोग्राम की सूची में भारत के चार बिजनस स्कूल शामिल हैं। यह रैंकिंग बिजनस स्कूलों और 2013 के 9000 ग्रैजुएट के सर्वे पर आधारित है। पूर्व छात्रों की करियर की प्रगति, आइडिया जेनरेशन में स्कूल की भूमिका एवं छात्रों और फैकल्टी की विविधता के आधार पर असेसमेंट किया गया है।
10वीं/12वीं पास के लिए भारतीय सेना में निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
इस साल की रैंकिंग में आईआईएम बेंगलुरु ने 49वीं पोजिशन हासिल की है जबकि पिछले साल 62वीं पायदान पर था। आईआईएम अहमदाबाद इस साल रैंकिंग में थोड़ा पिछड़ गया है।
पहली बार आईआईएम कलकत्ता ने एमबीए के लिए सौ बेहतरीन संस्थानों की सूची में जगह बनाई है। ग्लोबल इंस्टिट्यूशंस की रैंकिंग में इसको 95वीं पोजिशन मिली है।