टॉक जर्नलिज्म में देश-विदेश के 70 से ज्यादा स्पीकर्स लेंगे हिस्सा, फेस्टिवल में फ्री एंट्री

  • जयपुर.शहर में शुक्रवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय टॉक जर्नलिज्म में देश और दुनिया के 70 से ज्यादा स्पीकर्स हिस्सा लेंगे मौका होगा दैनिक भास्कर की प्रिंट मीडिया पार्टनरशिप में शुरू होने जा रहे टॉक जर्नलिज्म के चौथे एडिशन का। प्रोग्राम दिल्ली रोड स्थित होटल फेयरमॉन्ट में होगा।
    टॉक जर्नलिज्म में देश-विदेश के 70 से ज्यादा स्पीकर्स लेंगे हिस्सा, फेस्टिवल में फ्री एंट्री
     
    30 जुलाई तक चलने वाले इस तीन दिवसीय फेस्टिवल में एंट्री फ्री रहेगी। इस अवसर पर दैनिक भास्कर के ग्रुप एडिटर कल्पेश याग्निक “चेंजिंग सिनेरियो, डीपनिंग कंफ्यूजन एंड ग्रोइंग एक्सपेक्टेशंस फ्रॉम मीडिया’ पर शुक्रवार शाम 4:15 बजे बात करेंगे। इस कार्यक्रम के पहले दिन कल्पेश याग्निक के अलावा जी न्यूज रीजनल चैनल्स के सीईओ जगदीश चंद्र, अरुण शौरी, ऑथर व कॉलमिस्ट अयाज मेमन भी शामिल होंगे। 29 जुलाई को दोपहर 12:15 बजे ब्रिटेन की फॉरेन कॉरेसपॉन्डेंट क्रिस्टीना लैंब के साथ बरखा दत्त का इंटरेक्शन होगा। क्रिस्टीना आई एम मलाला बुक की को-ऑथर भी हैं। वो इंस्टीट्यूट ऑफ वॉर एंड पीस रिपोर्टिंग के बोर्ड पर हैं। स्टोरी फुल के आयन मार्टिन मास्टरिंग दि वीडियो गेम सब्जेक्ट पर चर्चा करेंगे। वहीं शाम 4:45 बजे स्क्रिप्ट राइटर, लिरिसिस्ट और एक्टर पीयूष मिश्रा का सेशन होगा जिसमें विनीत कुमार उनसे बातचीत करेंगे। इसी दिन गूगल न्यूज लैब और कम्यून की वर्कशॉप भी होगी। अंतिम सेशन में राजदीप सरदेसाई इज दिस दि एंड ऑफ टीवी न्यूज पर डिबेट करेंगे। 30 जुलाई के सेशन में दैनिक भास्कर के एसोसिएट वीपी-ब्रांड मार्केटिंग विकास सिंह टून स्ट्रिप्स बियॉन्ड पॉलिटिकल सैटायर इन मेनस्ट्रीम पब्लिकेशन पर चर्चा करेंगे।इनके अलावा प्रसन्ना विश्वनाथ, एस निरूपम, सुशांत सिंह, जोसी जोसफ जैसे जर्नलिस्ट भी हिस्सा लेंगे। साथ ही कम्यून की प्रस्तुति भी होगी।
    स्टूडेंट्स को 2 लाख की स्टूडेंट न्यूजरूम स्कॉलरशिप जीतने का अवसर भी दिया जाएगा। किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के जर्नलिज्म के 4 स्टूडेंट्स की टीम प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल मीडिया के लिए स्टोरी आइडिया दे सकेगी।
     
     
     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button