टेलीग्राम एप पर मुनाफे का लालच देकर ठगे 18 लाख, तीन गिरफ्तार, साइबर ठगी के शातिर हैं आरोपी

जिले की डेगाना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम ऐप पर इन्वेस्टमेंट कर अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 18 लाख 37 हजार 400 रुपए की ठगी की है। इन तीनों के खिलाफ साइबर पोर्टल पर कुल 36 शिकायतें दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।

आपको बता दें कि 15 फरवरी को डेगाना थाने में 18 लाख 37 हजार 400 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। परिवादी ने बताया कि उसके पास टेलीग्राम ऐप पर FROSCH नामक एक कंपनी का मैसेज आया था। उसमें लिखा था कि वह कंपनी का प्रचारक है और उसने खुद निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाया है। आरोपी की इन चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर परिवादी ने भी निवेश कर दिया।

परिवादी ने विभिन्न तिथियों में मोबाइल बैंकिंग और आरटीजीएस के माध्यम से 50,000, फिर 1,48,027, उसके बाद 30,000, 1,93,000, 7,10,000, 5,00,000, और अंत में 2,06,372 रुपए भेजे। इस तरह कुल राशि 18 लाख 37 हजार 400 रुपए उसने आरोपियों के खातों में जमा करवाए।

पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस की धारा 318(4), 316(2), 61(2)(B) में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और बैंक रिकॉर्ड के आधार पर संदिग्ध तीन आरोपियों अमन साहू पुत्र कमल साहू (28 वर्ष), साहिल दुबे पुत्र राजकुमार (22 वर्ष), दोनों निवासी उत्तरप्रदेश और जिले के खींवसर उपखंड के पांचला सिद्धा निवासी डॉ. कैलाशचंद्र विश्नोई पुत्र बाबूलाल विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।

डेगाना में डिगड़ी थाने के थानाधिकारी हरीश सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी लंबे समय से साइबर ठगी में शामिल हैं और उनके खिलाफ देशभर से 36 शिकायतें साइबर पोर्टल पर दर्ज हैं, फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

Back to top button