नया धामाका एयरटेल लेकर आया ये बड़ा ऑफर!

इस बात से मना तो नहीं किया जा सकता है की रिलायंस के जिओ ऑफर के बाद से अन्य कंपनियों के लिए मजबूरी हो गयी है की वो अपने प्लान्स के रेट कम करे या फिर नए ऑफर दे यूज़र्स को इसके चलते सभी टेलिकॉम कंपनियों के बीच एक प्राइस वॉर दिखाई दे रही है. कल ही एयरसेल ने नया प्लान निकाला वही वोडाफोन ने अपने डाटा प्लान में डाटा को डबल कर दिया है. वही अब एयरटेल ने नया ऑफर निकाला है!airtel4

 वही अब एयरटेल ने नया ऑफर निकाला हैएयरटेल के नए ऑफर के अनुसार 345 रुपए से रिचार्ज पर 4G मोबाइल फोन यूजर को 1 GB डाटा मिलेगा. साथ ही देशभर में किसी भी नेटवर्क पर फ्री लोकल व STD कॉल की सुविधा भी मिलेगी. इसकी वैधता 28 दिनों तक रहेगी.

वही दूसरा प्लान है 145 रुपये का इस पैक में ग्राहकों को 4G मोबाइल फोन में 300 MB डाटा मिलेगा. इसके अलावा फ्री लोकल व एसटीडी एयरटेल-टू-एयरटेल कॉल भी मिलेंगी. इसके अलावा इस पैक में बेसिक मोबाइल फोन यूज़र को 50 MB डाटा मिलेगा. इस डाटा का इस्तेमाल वेब सर्फिंग और सोशल मीडिया के इस्तेमाल के लिए किया जा सकता है. इसकी भी वैधता 28 दिनों की होगी.

Back to top button