टेकऑफ और लैंडिंग से पहले क्यों बंद कर दिए जाते हैं टेबल ट्रे? यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा है कारण

प्लेन से ट्रैवल करते वक्त अगर आपने ध्यान दिया होगा, तो टेकऑफ और लैंडिंग के समय केबिन क्रू आपको टेबल ट्रे बंद (Tray Table Close) करने के लिए कहते हैं (Table Tray Rules)। क्या आपने कभी सोचा है कि वे ऐसा क्यों कहते हैं?
क्यों टेबल ट्रे बंद करना जरूरी है? यह सिर्फ एक नियम है या इसका कुछ महत्व भी है? तो आपको बता दें कि लैंडिंग और टेकऑफ के समय टेबल ट्रे बंद करना यात्रियों की सेफ्टी (Airplane Safety) के लिए बेहद जरूरी है। आइए जानें कैसे।
अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का पालन
विमानन सुरक्षा के लिए बनाए गए अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार, टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान यात्रियों को कुछ सुरक्षा निर्देशों का पालन करना होता है। इनमें सीट बेल्ट बांधना, सीट को सीधी स्थिति में रखना और टेबल ट्रे को बंद करना शामिल है। ये नियम इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) और डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) जैसे संगठनों द्वारा निर्धारित किए गए हैं।
ICAO की गाइडलाइन्स के मुताबिक, यात्रियों को सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देना और उन्हें किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए तैयार करना जरूरी है। टेबल ट्रे को बंद करना और सीट सीधी करना भी इसी का हिस्सा है।
आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा
टेकऑफ और लैंडिंग को फ्लाइट का सबसे जरूरी और सेंसिटिव स्टेप माना जाता है। क्यों? क्योंकि ज्यादातर दुर्घटना होने का खतरा इन्हीं दो स्टेप्स में होता है। इसलिए अगर किसी इमरजेंसी में प्लेन को अचानक रोकना पड़े या प्लेन से यात्रियों को तुरंत बाहर निकलना पड़े, तो खुली टेबल ट्रे एक बड़ी परेशानी बन सकती है।
खुली ट्रे चोट का कारण बन सकती है- अचानक ब्रेक लगने या झटके लगने पर टेबल ट्रे से यात्रियों को चोट लग सकती है।
इमरजेंसी एग्जिट में रुकावट- अगर यात्रियों को जल्दी से विमान छोड़ना पड़े, तो खुली ट्रे उनके रास्ते में रुकावट बन सकती है।
केबिन क्रू के लिए परेशानी- इमरजेंसी में केबिन क्रू को तेजी से यात्रियों की मदद करनी होती है। खुली ट्रे उनके लिए मुश्किल पैदा कर सकती है।
टर्बुलेंस के दौरान सुरक्षा
प्लेन को फ्लाइट के दौरान कभी-कभी टर्बुलेंस का भी सामना करना पड़ता है, खासकर टेकऑफ और लैंडिंग के समय। ऐसे में अगर टेबल ट्रे खुली हो, तो यात्री गिर सकते हैं या उन्हें चोट लग सकती है। इसलिए ट्रे को बंद करना उनकी सेफ्टी के लिए काफी जरूरी है।
यात्रियों की सुविधा के लिए भी जरूरी
कुछ लोग सोचते हैं कि टेबल ट्रे बंद करने का नियम सिर्फ सुरक्षा के लिए है, लेकिन यह यात्रियों की सुविधा के लिए भी जरूरी है। अगर टेबल ट्रे खुली हो, तो बैठने में असुविधा हो सकती है, खासकर तब जब सामने वाला यात्री अपनी सीट पीछे कर लें।