टूट-टूटकर झाड़ू हो गए हैं बाल, तो अपनाएं ये नुस्खा

बारिश का मौसम आ चुका है और इन दिनों में अक्सर सेहत से जुड़ी कई समस्याएं लोगों के लिए परेशानी की वजह बनती है। वैसे तो यह मौसम बेहद सुहाना होता है, लेकिन इसकी वजह से हमारी सेहत, स्किन और बालों को नुकसान पहुंचता है। यही वजह है कि बरसात आते ही बाल तेजी से झड़ने लगते हैं, जिससे बाल टूट-टूटकर पूंछ बन जाते हैं।
दरअसल, मानसून में मौसम में हर तरफ नमी होती है, जिससे बालों की जड़े कमजोर होकर टूटने लगती है। इसकी वजह से हेयरफॉल काफी ज्यादा बढ़ जाता है। साथ ही बरसात में आना वाला गंदा पानी, पसीना और स्कैल्प की गंदगी भी बालों के टूटने का कारण बनते हैं।
अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो गिरते-झड़ते बालों से परेशान हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे नुस्खे के बारे में, जो आपके बालों को लंबा-घना और मजबूत बनाएंगे। इसके लिए आपको बस बालों के लिए एक पैक तैयार करना होगा। आइए जानते हैं कैसे बनाएं बालों के लिए हेयर पैक-
सामग्री
2 चम्मच मेथी दाना
4 चम्मच नारियल तेल
1 चम्मच प्याज का रस
ऐसे बनाएं हेयर पैक
झड़ते बालों को रोकने के लिए इस हेयर पैक को बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले मेथी दाने को रातभर पानी में भिगोना है।
अब अच्छई तरह फूली हुई मेथी को पीसकर इसका पेस्ट बना लें।
इसके बाद इस पेस्ट में नारियल का तेल में मिलाएं।
फिर इन दोनों चीजों को मिक्स करने के बाद इसमें प्याज का रस भी मिला दें।
बालों के लिए हेयर पैक तैयार है।
ऐसे इस्तेमाल करें हेयर पैक?
इस तैयार पैक या पेस्ट का इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
सबसे पहले अपने बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में बांट लें।
फिर इस पेस्ट को स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें।
अब इस पेस्ट को 30-45 मिनट तक बालों में ही लगा रहने दें।
फिर 45 मिनट के बाद अपने बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें।
कब-कब करें इस्तेमाल
गिरते-झड़ते बालों से छुटकारा पाने के लिए आप इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं। लगातार इस्तेमाल से आपको दो से तीन हफ्तों में ही असर दिखने लगेगा। अगर फिर भी आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं, तो बिना देरी किए डॉक्टर से मिलें।