टीवी सीरियल की अक्षरा ने कराया हॉट फोटोशूट, शेयर की तस्वीरें

टीवी की संस्कारी बहू और स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम अक्षरा ने अपना स्टनिंग फोटोशूट कराया है। जी हां, इस फोटो शूट को देख आप सीरियल की अक्षरा को भूल जाएंगे।
इन दिनों हिना खान टीवी की दुनिया से दूर हैं और अपनी निजी जिंदगी के खूबसूरत पलों को बिता रही हैं। लीड रोल निभाने की वजह हिना के बहुत सारे फैंस हो गए हैं। हाल ही में इन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोशूट करवाकर कुछ ग्लैमरस फोटोग्राफ्स शेयर किए हैं।
यह भी देखे :कहीं आप भी तो नहीं कहते- मोहल्ले की लडकियां ‘मां-बहन’ होती हैं, यहां देखें’बहन होगी तेरी’ का ट्रेलर
फैन्स इसमें उनका सुपर स्टाइलिश अवतार देख सकते हैं। सोर्स की मानें तो हिना ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अगले सीजन में नजर आ सकती हैं।
हिना को डेंजरस स्टंट करते हुए देखना फैन्स के लिए लिए काफी इंटरेस्टिंग रहेगा।