टीम इंडिया ने जीता मैच और ”अपराधी” बना यह दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
चेन्नई। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फॉफ डू प्लेसिस पर गुरुवार को भारत के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान अंपायर के निर्णय पर असहमति जताने के लिए मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्लेसिस पर आईसीसी की आचार संहिता के नियमों के तहत लेवन वन अपराध के लिये मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां चौथे वनडे के दौरान जब प्लेसिस को आउट दिया गया तो उन्होंने अंपायर के निर्णय पर असहमति व्यक्त की। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को इस मामले में दोषी पाते हुये उनपर जुर्माना लगाया गया है।
दरअसल, भारत द्वारा दिये गये 300 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी प्लेसिस 15वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे थे।
आउट होने के बाद प्लेसिस हाथ झटकते हुये मैदान से बाहर आए। भारत ने इस मैच को 35 रन से जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। आईसीसी के अनुसार प्लेसिस ने इस अपराध को स्वीकार करते हुये जुर्माना स्वीकार कर लिया है इसलिये उनपर इस मामले में आगे की कार्रवाई नहीं होगी।
मैच के अंत में आईसीसी के एलीट मैच रेफरी पैनल के सदस्य क्रिस ब्राड ने प्लेसिस को दोषी पाते हुये जुर्माना लगाया था जबकि मैच के दौरान मैदानी अंपायर एस रवि और सी शमशुद्दीन तथा थर्ड अंपायर ए के चौधरी ने सजा का प्रस्ताव दिया था।
आईसीसी नियमों के तहत लेवल वन के अपराध पर खिलाड़ियों को न्यूनतम सजा दी जाती है जिसमें अधिकारियों द्वारा फटकार भी शामिल है तथा अधिकतम सजा मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना है।