टी वी पर परफॉरमेंस के दौरान अचानक जैकलीन की ड्रेस ने दिया धोखा

जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों कलर्स चैनल के डांस रियलटी शो ‘झलक दिखला जा’ में जज के रूप में नजर आ रही हैं। जैकलीन फिल्मी दुनिया के बाद अब छोटे पर्दे पर अपनी अदाओं का जादू चलाना चाहती हैं। लेकिन उनकी इस अदा पर उनकी ड्रेस भारी पड़ गई। शो पर एक डांस परफॉरमेंस के समय जैकलीन की ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया और वो सरेआम शर्म से पानी-पानी हो गईं।
परफॉरमेंस के दौरान ड्रेस की सिलाई अचानक खुल गई
डांस के दौरान जैकलीन के ड्रेस की सिलाई अचानक से खुल गई। हालांकि जैकलीन ने इसका अपनी परऑरमेंस पर असर पड़ने नहीं दिया लेकिन वो काफी शर्मिंदा हो गईं।
जैकलीन ‘झलक दिखला जा‘ के सेट पर एक डांस परफॉर्म कर रहीं थीं। उसी समय उनके डिजाइनर ड्रेस के हाथों के पास की सिलाई अचानक ही खुल गई। इस घटना ने जैकलीन को शर्म से पानी-पानी कर दिया।
जैकलीन के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी जैकलीन अपने ड्रेस की वजह से कई बार शर्मिंदा हुई हैं। जैकलीन अपनी ड्रेस को लेकर कभी भी कंफरटेबल नहीं रहतीं। उन्हें कई बार सरेआम ड्रेस को लेकर परेशान देखा गया है।
टीवी पर ये रियलटी शो उनका डेब्यू है। जैकलीन के साथ फराह खान, करण जौहर और गणेश हेगड़े भी शो के जज हैं।