#Viral Photos ज्वैलरी शूट के लिए टॉपलेस हुई ये सुपर मॉडल

शैनिना शायक दुनिया के फेमस मॉडल्स में से एक हैं.

ये ऑस्ट्रेलियाई मॉडल एक बार फिर चर्चा में है. वजह है उनका टॉपलेस फोटोशूट.

ऐसा नहीं है कि बिकिनी में या बोल्ड फोटोशूट शैनिना ने पहले नहीं कराए हैं, पर इस बार वे एक ज्वैलरी ब्रांड के शूट के लिए टॉपलेस हुई हैं.

अब ये फोटोज सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रही हैं. शैनिना ने इन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है.

26 साल की शैनिना ने टॉपलेस फोटोज में ब्रेस्ट को हाथ से कवर किया हुआ है.

शैनिना ने फोटोशूट के लिए ज्यादातर ब्लैक और ट्रांसपेरेंट लॉन्जरी का यूज किया है.

गौरतलब है कि शैनिना को दुनिया के सुपर मॉडल्स में गिना जाता है. वो फेमस ब्रांड्स व मैग्जींस के लिए फोटोशूट कराती रहती हैं.

शैनिना फैशन शोज में रैम्पवॉक करती हैं. दुनिया भर में उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है.

शैनिना फैशन शोज में रैम्पवॉक करती हैं. दुनिया भर में उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है.

