जैसलमेर में सोमवार को मिला बम, तत्काल सूचना पर सेना के जवानों ने किया डिस्पोज

जैसलमेर में सोमवार दोपहर एक बम मिला। इसके बाद फौरन इसकी सूचना सेना को दी गई। सूचना पर सेना के जवानों ने मौके पर पहुंचकर उसे डिस्पोज कर दिया।
जानकारी के अनुसार, जैसलमेर शहर से करीब 10 किमी दूर सुनसान इलाके में बम जैसी एक चीज मिली। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने भारतीय सेना को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। फिर सेना के बम निरोधक दस्ते ने इसको कब्जे में लिया और डिस्पोज कर दिया।
फिलहाल जैसलमेर शहर और आसपास के बॉर्डर इलाके में शांति का माहौल है। आमजन भारतीय सेना में अपना विश्वास जताते नजर आ रहे हैं। इससे बाजारों में चहल-पहल भी बढ़ी है और ट्रेन सेवाएं शुरू की गई हैं। हालांकि अगले आदेश तक स्कूल बंद रखे गए हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद हालात सामान्य होने लगे हैं। हालांकि रविवार रात सात बजकर 30 मिनट से ब्लैकआउट की घोषणा की गई, जो सोमवार सुबह छह बजे तक जारी रही। सोमवार सुबह से हालात सामान्य होने लगे और धीरे-धीरे बाजार खुलने लगे। लोग अलसुबह ही चाय की थड़ियों पर मंडराते हुए चुस्कियों के साथ चर्चा करते नजर आए। हालांकि ब्लैकआउट की रात किसी भी तरह की हलचल नहीं हुई और शांति से गुजरी।
इधर, प्रशासन की ओर से लोगों को घरों में रहने और ब्लैकआउट के नियमों का पालन करने की अपील की गई। प्रशासन और पुलिस की टीमें ब्लैकआउट के पालन के लिए शहर में गश्त पर रहीं।