जैकलीन का बड़ा बयान, जाने “किससे बात करने की थी पाबंदी”
इसमें कोई शक नहीं कि जैकलीन की किस्मत का सितारा इन दिनों काफी बुलंद है। उनकी ‘हाउसफुल 3’ और ‘ढिशूम’ को बॉक्स ऑफिस पर फैन्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। जल्द ही वह ‘अ फ्लाइंग जट्ट’ में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी। इस मुलाकात में वे हमसे कई मुद्दों पर बात कर रही हैं।
लगता है किसी की नजर लग गई
मुलाकात के दौरान गॉगल पहने जैकलीन से जब हमने उनकी खूबसूरती के बारे में पूछा, तो वह कहती हैं, ‘अरे नहीं। मैं तो इन दिनों बीमार चल रही हूं। लगता है किसी की नजर लग गई है। मुझे इन दिनों बहुत काम करना पड़ रहा है। पिछले दिनों मैंने एक ही दिन में ‘अ फ्लाइंग जट्ट’ के प्रमोशन के दौरान तीन शहरों का दौरा किया। इस एक ही महीने में पहले मुझे बैक प्रॉब्लम हुई, फिर मैं वायरल की चपेट में आ गई और अब मेरी आंख में क्लॉट फट गया। आप अगर मेरी आंख देखेंगी तो डर जाएंगी। असल में आंख की तकलीफ को छिपाने के लिए मैंने गॉगल पहन रखी है।’
डैड की दी हुई जूलरी अक्सर फिल्मों में पहनती हूं
मैं अपने पिता के बहुत करीब रही हूं। वह मेरे लिए बहुत बड़ा सपॉर्ट सिस्टम रहे हैं। मुझे जूलरी का बहुत शौक है और मेरे पिता अक्सर मुझे जूलरी गिफ्ट करते हैं, जिन्हें मैं अपनी फिल्मों में भी पहनती हूं। उनकी दी हुई जूलरी को फिल्मों में पहनना मेरे लिए लकी रहा है। मैंने ‘किक’ में उनके दिए हुए इयरिंग्स पहने थे। हाल ही में मेरे जन्मदिन पर उन्होंने मुझे जूलरी ही तोहफे में दी। वैलंटाइंस डे पर भी उन्होंने मुझे और मेरी मॉम को एक ही तरह की जूलरी गिफ्ट की और वह मैंने ‘अ फ्लाइंग जट्ट’ में पहनी है। वह एक छोटे से हार्ट शेप पेंडेंट है।
मुझ पर लड़कों से बात करने की पाबंदी थी
सच कहूं तो मेरे ग्लैमर किंगडम में आने को लेकर मेरे परिवार को कभी कोई आपत्ति नहीं थी। मैंने 14 साल की उम्र से मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। तभी से मैं टीवी शोज में काम करने लगी थी। वे मेरे काम को लेकर प्रॉटेक्टिव नहीं थे बल्कि बॉयज को लेकर इन्सिक्यॉर थे। उन्हें बॉय फ्रेंड्स के नाम से चिढ़ थी। मुझ पर लड़कों से बात करने की पाबंदी थी, डेटिंग-वेटिंग तो दूर की बात है। मेरा भाई बॉडी बिल्डर है। उसकी बॉडी कमाल की है। मेरा दूसरा भाई भी बहुत जुनूनी रहा है। वह अकाउंटेंट है। मैं उनसे बहुत डरती थी। मेरी वजह से कई बार लड़के मेरे भाई के हाथों पिटे हैं। मगर जैसे ही हम बड़े हुए, हमारे बीच काफी कुछ बदल गया। मेरे घर में मेरे डैड के अलावा कोई बॉलिवुड नहीं देखता था। उन्हें सिर्फ इंडस्ट्री के सलमान और शाहरुख के बारे में पता था, इसीलिए जब ‘किक’ रिलीज हुई तो मेरा भाई रायन मुझसे आकर बोला, ‘जैकी तुम एक बहुत बड़ी फिल्म में काम कर रही हो। तुम एक सुपरहीरो के साथ काम कर रही हो, जिसका नाम सलमान खान है। तब मैंने सिर्फ हंसते हुए हां कहा था। मेरे भाई, बहन और पैरंट्स ने कभी सोचा नहीं था कि मैं ऐक्ट्रेस बनूंगी। आज उन्हें मुझ पर गर्व होता है।
(मां के साथ जैकलीन, इंस्टाग्राम से)
खुश हूं कि अपनी जिंदगी और फिल्में खुद चुन पाती हूं
मैं 2009 में एक मॉडलिंग असाइनमेंट के तहत श्रीलंका से मुंबई आई थी और उसी दौरान बेरी जॉन के साथ थिअटर करते हुए मुझे अपनी पहली फिल्म ‘अलादीन’ मिली थी। तब मैंने पहली बार एक अपार्टमेंट किराए पर लिया था। जब पहली दफा मैंने अपने उस घर का किराया अपने कमाए हुए पैसों से दिया तो मुझे आत्मनिर्भरता का अहसास हुआ। उस दौरान मैं महीने का एक बजट बनाया करती थी और अपने तमाम बिल खुद अदा किया करती थी। यह वह दौर था जब अपने तमाम काम मैं खुद किया करती थी। फिर पिछले साल जब मैंने अपना घर लिया तो लगा कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुझे लगता है मेरे लिए इंडिपेंडेंस वही है कि एक ऐक्ट्रेस और लड़की होने के नाते मैं अपनी जिंदगी और करियर को चुन सकूं।
जब अक्षय ने सिर टॉयलेट सीट पर दे मारा
अक्षय वक्त के बहुत पाबंद हैं। वे समय पर आते हैं। उनकी पाबंदी के कारण प्रड्यूसर को कभी नुकसान नहीं होता। उनके साथ मैं अब तक चार फिल्मों में काम कर चुकी हूं और हर बार मैंने उनसे कुछ न कुछ सीखा है। ‘हाउसफुल 3’ के एक सीन में अक्षय सुंडी-सैंडी के बीच स्प्लिट पर्सनैलिटी के चक्कर में फंस जाते हैं। वह दृश्य अक्षय के लिए बहुत मुश्किल था। वे काफी देर से उस सीन को कर रहे थे, मगर उन्हें संतुष्टि नहीं मिल रही थी। उस दौरान उन्होंने सीन को विश्वसनीय बनाने के लिए टॉयलेट सीट पर अपना सिर पटक दिया था। हालांकि, बाद में वह दृश्य काट दिया गया था, मगर उस दौरान वे अपने सीन को लेकर इतने जुनूनी हो गए थे कि वे उसे करते ही जा रहे थे। उनसे मैंने अपने काम के प्रति पैशन सीखा। उनकी एनर्जी कमाल की होती है। तकरीबन 100 फिल्में करने के बाद भी वे शूटिंग या प्रमोशन ऐसा करते हैं जैसे यह उनकी पहली फिल्म हो।
जब महानायक ने कहा आइये हम रिेहर्सल करते हैं
वरुण के साथ मेरी पिछली फिल्म ‘ढिशूम’ थी। उनमें बहुत ही पॉजिटिविटी और एनर्जी है। वे आपको सहज महसूस कराते हैं। वे आपको सेट पर ऊर्जा से भर देते हैं। मैंने उनसे सीखा कि कैसे आप अपने साथी कलाकरों को एनर्जी देकर उनसे बेहतर परफॉर्मेंस निकलवा सकते हैं। न्यूकमर होने के बावजूद मैंने टाइगर जैसा फोकस्ड और मेहनती कलाकार नहीं देखा। काम के प्रति उनका अनुशासन देखते बनता है। ‘अ फ्लाइंग जट्ट’ में काम करते हुए मैंने उनसे डिसिप्लीन सीखा। आज करियर के इस मुकाम पर मैं अपनी पहली फिल्म ‘अलादीन’ को कैसे भूल सकती हूं, उसमें मेरे साथ महानायक अमिताभ बच्चन थे और सेट पर मैं बहुत नर्वस थी। मैंने श्रीलंका में अमिताभ बच्चन और सलमान खान का नाम सुना था। वह सेट पर आए और जब उन्होंने अपनी दमदार आवाज के साथ कहा, ‘आइए रिहर्सल करते हैं’ तो मैं भौचक्की रह गई। मुझे लगा इतना बड़ा मेगा स्टार भी शूटिंग के लिए रिहर्सल करता है।
सलमान से काम को रिस्पेक्ट देना सीखा
‘किक’ मेरे करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही और फिल्म में काम करते हुए मैंने बहुत कुछ सीखा। सच तो यह है कि ‘किक’ तक आते-आते मैं ऐक्टिंग को फन एलिमेंट की तरह लिया करती थी। मुझे लगता था कि ऐक्टिंग तो मजे के लिए होती है, मगर जब मैंने ‘किक’ में सलमान खान के साथ काम करना शुरू किया तो देखा कि करियर के इतने सालों बाद भी वे अपने काम को किस जिम्मेदारी और संजीदगी से निभाते हैं। मैं उस वक्त हैरान रह गई। मैंने अपने काम को रिस्पेक्ट देना उन्हीं से सीखा और वाकई ‘किक’ मेरे करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई। उसके बाद मैंने न केवल अपने रोल्स में प्रयोग किए, बल्कि मैं फिल्म दर फिल्म आगे बढ़ी।