जैकलीन इस फिल्म के रीमेक में काम करेंगी, आएगी नजर स्मिता पाटिल के रोल में

पहले इस तरह की खबरें आई थीं कि प्रोड्यूसर शरत चंद्र द्वारा महेश भट्ट की मशहूर फिल्म ‘अर्थ’ के रीमेक के डायरेक्शन के लिए साउथ की ऐक्ट्रेस-फिल्ममेकर रेवती को लिया गया है. ‘अर्थ’ साल 1982 की एक बेहतरीन फिल्म थी जिसमें कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल और शाबाना आजमी नजर आईं थी.

साथ ही आपको इस बात से अवगत करा दें कि इस फिल्म का तमिल रीमेक 1993 में बना था जिसमें लीड रोल में रेवती नजर आई थीं और फिल्म में शबाना ने कुलभूषण खरबंदा की पत्नी का किरदार जबकि स्मिता ने दूसरी महिला कविता का किरदार ऐडा किया था. वहीं अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो रीमेक में स्मिता पाटिल वाले रोल को निभाने के लिए जैकलीन फर्नांडिस का नाम सामने आया है.

हाल ही में इसके लिए मेकर्स ने जैकलीन से सम्पर्क साधा है. एक करीबी सूत्र के मुताबिक, रेवती इस समय फिल्म की कास्टिंग शुरू करने से पहले इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं और साथ ही बताया जा रहा है कि मेकर्स ने हाल में ही जैकलीन से संपर्क किया था और उन्हें अपना रोल और कॉन्सेप्ट भी काफी पसंद आया है. खबर है कि जैकलीन इस मशहूर फिल्म के रीमेका हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हैं और रोल के लिए अपनी सहमति भी उनसे मिल चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button