जेल से कवि बनकर लौटे हैं मुन्नाभाई, जल्द आएगी किताब
एजेंसी/मुंबई।बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त जेल से रिहा होने के बाद इन दिनों अपने दोस्तों और फैमिली को समय देने में बिजी हैं। एक कार्यक्रम के दौरान संजय दत्त ने बताया कि वह जल्द ही अपनी एक बुक लॉन्च करने वाले है, जिसका नाम सलाखें रखा जाएगा।
56 वर्षीय अभिनेता ने जेल में दो कैदियों के साथ मिलकर 500 से अधिक शेर लिखे हैं और अब इसे वह सलाखें नाम से प्रकाशित करेंगे। दत्त ने बताया कि सजा के दौरान हमें पेपर बैग बनाने के साथ रेडियो जॉकी का भी काम दिया गया था। बस उसी समय से मैंने लिखना शुरू किया।
उन्होंने बताया कि बुक में अपने जीवन के कुछ खास अनुभवों को शेर लिख कर बयां किया है। एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक बार मान्यता को तेज बुखार था पर मेरे कहने पर वो मुझसे मिलने आई उन्हें उस हालत में देख मुझे बहुत दुख हुआ। फिर मैंने एक शेर लिखा आंखों में नमी थी, शरीर तप रहा था, फिर भी होठों पर हंसी थी, बातों में प्यार था…आपको देख के दुख हुआ पर खुशी भी हुई, उसी खुशी के साथ पैगाम भी था कि आप मुझसे प्यार करती हैं।