जेएनयू हिंसा के बीच दिल्‍ली से आई एक और सबसे बड़ी खबर, आज होगा ये ऐलान

नई दिल्ली। जेएनयू हिंसा के बाद अब दिल्‍ली से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान आज होगा। चुनाव आयोग दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोटिंग की तारीखों का ऐलान करेगी। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी के पहले हफ्ते में होने की संभावना है। जेएनयू हिंसा के बाद चुनाव आयोग आज इसकी अधिसूचना जारी करेगा। अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।

जेएनयू

AAP ने इस बार दिल्ली के लोगों के बीच केजरीवाल सरकार की पांच साल की उपलब्धियों को रखा है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से नया नारा जारी किया गया है। आप चुनाव में ‘अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल’ नए नारे के साथ मैदान में उतरेगी।

70 सदस्‍यीय दिल्‍ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक और BJP के 4 विधायक हैं। बाकी सीटें अन्‍य दलों और निर्दलीयों के पास हैं। इस समय आप के अरविंद केजरीवाल राज्‍य के मुख्‍यमंत्री और मनीष सिसोदिया उप-मुख्‍यमंत्री हैं। राज्य में पिछली बार 7 फरवरी, 2015 को विधानसभा चुनाव हुए थे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को पूरा हो रहा है।

Also Read : जेएनयू हिंसा का सबसे बड़ा वीडियो, नकाबपोशों के साथ खुद दिखी आइशी घोष!

बता दें कि दिल्‍ली विधानसभा का गठन पहली बार 7 मार्च, 1952 को हुआ था। उस समय इसके सदस्‍यों की संख्‍या 48 थी। हालांकि, 1956 में राज्‍य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के लागू होने के बाद इसे केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया। मंत्रिपरिषद भी खत्‍म कर दिया गया। इसके बाद विधानसभा की जगह दिल्‍ली मेट्रोपॉलिटन काउंसिल ने ले ली। आखिरकार 1991 में काउंसिल की जगह फिर से दिल्‍ली विधानसभा बनी।

Back to top button