अभी अभी: जेटली ने दिया बड़ा बयान, खबर पढ़ झूम उठेंगें आप!

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को कहा कि देश में जीएसटी इस साल लागू होना तय है। इसके अलावा उन्‍होंने नोटबंदी पर बोला कि अब मुश्किलों के दिन गुजर गए हैं।

अभी-अभी: नोटबंदी को लेकर जाएगी RBI गवर्नर की कुर्सी, बुलाई बैठक

रविवार को मीडिया से बात करते हुए वित्‍त मंत्री बोले कि यह बेहतर अप्रत्यक्ष कर प्रशासन उपलब्ध करवाएगा जो कि कर चोरी जैसे मामलो की जांच करेगा। वहीं जेटली ने नोटबंदी के बाद पेश आईं तमाम मुश्किलों पर बात करते हुए कहा कि अब कष्ट एवं मुश्किलों का दौर खत्म हो गया है और आर्थिक गतिविधियां बहाल हो रही हैं।

जीएसटी इस साल लागू होना तय, ख़त्म हुए मुश्किलों के दिन

जीएसटी पर क्या बोले जेटली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर कानून (जीएसटी) इस वर्ष लागू किया जाना लगभग तय है, जो कि एक बेहतर अप्रत्यक्ष कर प्रशासन उपलब्ध करवाएगा और कर चोरी जैसे मामलों की जांच करेगा। आपको बता दें कि केंद्र सरकार जीएसटी कानून को हर हाल में 1 अप्रैल 2017 को लागू करना चाहती है।

कालेधन पर क्या बोले वित्त मंत्री:

कालेधन कानून के अंतर्गत अघोषित आय की घोषणा के लिए एक खिड़की खोली गई है जिसमें 60 फीसदी कर भुगतान के साथ साथ 10 साल जेल का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पहले ही दिन स्पष्ट कर दिया था कि यह कदम शैडो इकोनॉमी और कालेधन के खिलाफ होगा।

नोटबंदी पर क्या बोले अरुण जेटली:

नोटबंदी के बाद देश की जनता को पेश आईं दिक्कतों पर बोलते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कष्टों और असुविधाओं का दौर खत्म हुआ है और अब आर्थिक गतिविधियां बहाल हो रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button