जीआईसी में विराट हिंदू सम्मेलन आज, देवकीनंदन ठाकुर आएंगे

जीआईसी मैदान पंचकुइयां में आज से विराट हिंदू सम्मेलन का आगाज होने जा रहा है। इस आयोजन के पहले दिन कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर आ रहे हैं।
आगरा के जीआईसी मैदान पंचकुइयां में बृहस्पतिवार को विराट हिंदू सम्मेलन होगा। इसमें प्रख्यात कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर उद्धबोधन करेंगे। सनातन रक्षा समिति गोकुल नगर ने आवास विकास के एक होटल में बुधवार को इसके पोस्टर का विमोचन करते हुए जानकारी दी।
सनातन रक्षा समिति के मीडिया प्रभारी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मेलन में करीब 5 से 7 हजार लोगों के सम्मिलित होने की उम्मीद है। समिति ने राजा मंडी, गोकुलपुरा, शाहगंज, लोहामंडी, जयपुर हाउस व अन्य कॉलोनियों में प्रभात रैली निकालकर और घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित किया है।
इसमें प्रख्यात कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर और साध्वी समाहिता भी आ रही हैं। समिति के संयोजक विनीत शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शताब्दी वर्ष में सभी हिंदुओं को संगठित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस दौरान करन गर्ग, रजत जोशी, अनीता खरे और डा़ॅ योगेश जिंदल आदि उपस्थित रहे।





